चाईबासा स्थित संप्रेषण गृह से 21 बाल बंदी फरार हो गए, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बंदियों के बीच झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया और मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भाग निकले.
Trending Photos
चाईबासा स्थित संप्रेषण गृह से मंगलवार देर शाम 21 बाल बंदी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाल बंदियों के बीच अचानक झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद कुछ बंदियों ने सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने फर्नीचर और सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अफरातफरी के माहौल का फायदा उठाते हुए कई बंदी मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भाग निकले.
बाल बंदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया. प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव तुरंत संप्रेषण गृह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. देर रात तक अधिकारी मौके पर कैंप किए रहे और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच जारी रही.
प्रशासन ने फरार हुए बाल बंदियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. अब तक एक बाल बंदी को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.
डीसी ने जताई नाराजगी, कहा- सुरक्षा चूक की होगी जांच
पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने इस घटना को गंभीर मानते हुए कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है. उन्होंने बताया कि संप्रेषण गृह की वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह घटना कई अनियमितताओं की ओर इशारा करती है, जिन्हें दूर करने के लिए प्रशासन जल्द ही ठोस कदम उठाएगा.
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि इस घटना की गहन जांच के बाद एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. उन्होंने आश्वासन दिया कि सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाएगा और बाल सुधार गृह में प्रशासनिक कड़े प्रबंध किए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, चाईबासा संप्रेषण गृह में कुल 85 बाल बंदी थे, जिनमें से 21 फरार हो गए. प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि आखिर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई. अधिकारियों के अनुसार, सुधार गृह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और इस घटना के बाद इसकी गंभीरता और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर सबसे बड़ी खबर, चंद्रबाबू नायडू के बाद नीतीश की पार्टी ने भी किया समर्थन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!