झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, सारंडा के जंगलों में IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2690211

झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, सारंडा के जंगलों में IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. इस धमाके में सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

सारंडा के जंगलों में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला
सारंडा के जंगलों में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया. छोटानागरा थाना क्षेत्र के मरंगपोंगा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ 193 बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और हेड कॉन्स्टेबल पार्थ प्रतीम डे शामिल हैं. इनमें से एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर चलाया जा रहा था अभियान
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान जवान पहले से जमीन के अंदर दबाकर रखे गए आईईडी बम की चपेट में आ गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को छोटानागरा थाना लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले जाने की तैयारी की गई.

इलाके में नक्सल विरोधी अभियान और तेज
पिछले तीन सालों से सारंडा के जंगलों में बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सुरक्षा बलों को कई सफलताएँ भी मिली हैं, जिनमें नक्सली कैंपों का ध्वस्त किया जाना, हथियारों की बरामदगी और कई नक्सलियों की गिरफ्तारी शामिल है. हालांकि, यह दूसरा बड़ा हमला है जब हाल के दिनों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है.

इलाके में बढ़ी चौकसी, हाई अलर्ट जारी
इस हमले के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और इलाके में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे नक्सलियों की नई साजिश हो सकती है, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- बिहार के स्कूल में परीक्षा के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;