Giridih News: नशे में पति करता था मारपीट, पत्नी ने गला घोंटकर कर दी हत्या, फिर शव को फंदे से लटकाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2691553

Giridih News: नशे में पति करता था मारपीट, पत्नी ने गला घोंटकर कर दी हत्या, फिर शव को फंदे से लटकाया

गिरिडीह के परसाटांड इलाके में एक महिला ने अपने नशेड़ी पति की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. महिला ने पहले पति का गला दबाया और फिर साड़ी से फंदा बनाकर शव को लटका दिया.

गिरिडीह में पत्नी ने पति की हत्या कर फांसी का रूप दिया
गिरिडीह में पत्नी ने पति की हत्या कर फांसी का रूप दिया

झारखंड के गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने महज 24 घंटे में इस मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी कुमकुम देवी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का सच सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.  

शनिवार की सुबह परसाटांड इलाके में मिथलेश कुमार नाम के युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शुरुआत में मृतक की पत्नी कुमकुम देवी ने इसे आत्महत्या बताया और कहा कि उसका पति नशे की लत का शिकार था और तनाव में रहता था.  

पुलिस को मृतक की पत्नी द्वारा बताई गई आत्महत्या की कहानी संदिग्ध लगी. इसके बाद पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, जिससे पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं. पुलिस ने जब कुमकुम देवी से दोबारा सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया.  

पूछताछ में कुमकुम देवी ने स्वीकार किया कि उसका पति नशे की हालत में उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. शुक्रवार की रात भी मिथलेश ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की, जिससे गुस्से में आकर उसने पति की हत्या करने की योजना बनाई. जब पति गहरी नींद में सो गया, तो उसने पहले उसका गला दबाकर उसे अधमरा कर दिया और फिर अपनी साड़ी से फंदा बनाकर उसे लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे. पुलिस ने हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए कुमकुम देवी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी अधिक जानकारी देने से बच रही है और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बेलगाम अपराध पर पुलिस का प्रहार! 36 घंटे में चार एनकाउंटर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;