Giridih Dacoity News: लूटपाट के सामना के साथ घर की बहू को उठा ले गए अपराधी, पड़ोसियों पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2688923

Giridih Dacoity News: लूटपाट के सामना के साथ घर की बहू को उठा ले गए अपराधी, पड़ोसियों पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप

Giridih Robbery Case: गिरिडीह के नवडीहा ओपी क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में गुरुवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट की और परिवार के बुजुर्ग सदस्य को बुरी तरह घायल कर दिया. अपराधियों ने करीब ढाई लाख के जेवर और एक लाख बीस हजार रुपये नकद लूट लिए. इसके अलावा, घर की बहू का भी अपहरण कर लिया गया.

गिरिडीह में लूटपाट के बाद बहू का अपहरण
गिरिडीह में लूटपाट के बाद बहू का अपहरण

झारखंड के गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में अपराधियों ने घर में लूटपाट के साथ बहू का अपहरण कर लिया. पीड़ित वशिष्ठ देव ने अपने पड़ोसियों पर बिहार के खगड़िया से अपराधियों को बुलाकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने नवडीहा ओपी में इस संबंध में लिखित शिकायत दी है.

रात में घर में घुसे हथियारबंद अपराधी
वशिष्ठ देव के अनुसार, गुरुवार देर रात उनके पड़ोसियों ने बिहार से दर्जनों अपराधियों को बुलाया, जो हथियारों से लैस थे. अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद, अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़कर करीब ढाई लाख के जेवर और एक लाख बीस हजार रुपये नकद लूट लिए.

बहू का अपहरण कर ले गए अपराधी
लूटपाट के बाद अपराधी वशिष्ठ देव की बहू को भी अपने साथ उठा ले गए. पीड़ित के बेटे राकेश कुमार देव ने बताया कि उन्होंने हाल ही में बैंक से पैसे निकालकर अपनी पत्नी को थ्रेसर मशीन खरीदने के लिए दिए थे. लेकिन रात में अपराधियों ने उनके घर पर हमला कर उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया.

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
राकेश कुमार देव ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की और उनके पिता को बुरी तरह घायल कर दिया. उनके पिता वशिष्ठ देव के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज गिरिडीह के सदर अस्पताल में चल रहा है. परिवार ने इस घटना को लेकर नवडीहा ओपी थाने में लिखित शिकायत दी है और पुलिस से न्याय की मांग की है.

गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
इस वारदात के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- क्लासरूम में गला रेतकर बेरहमी से काटा गया युवक, खून से सनी लाश ने मचाई सनसनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;