'चालाक लोमड़ियों' की जमात पर सीएम हेमंत सोरेन की नजर, कहा- सरकारी खजाने में ‘पीछे के दरवाजे’ से लगा रहे सेंध!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2669315

'चालाक लोमड़ियों' की जमात पर सीएम हेमंत सोरेन की नजर, कहा- सरकारी खजाने में ‘पीछे के दरवाजे’ से लगा रहे सेंध!

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 52वां स्थापना दिवस गिरिडीह के झंडा मैदान में धूमधाम से मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू समेत झामुमो के कई बड़े नेता मौजूद रहे. हेमंत सोरेन ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई 'मइया सम्मान योजना' को कुछ चालाक लोग चोरी करने में लगे हैं.

हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 52वां स्थापना दिवस गिरिडीह के झंडा मैदान में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो के सांसद और विधायक समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. समारोह की शुरुआत राज्य के वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके बाद झामुमो का झंडा फहराया गया. कार्यक्रम में झारखंडी आदिवासी कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया.

हेमंत सोरेन का भाजपा पर हमला
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को एक विकसित राज्य बनाने के अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में ऐसा कार्य करेंगे कि झारखंड को फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा. उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार जब से "मइया सम्मान योजना" के तहत महिलाओं को 2500 रुपए देने की योजना लाई है, तब से भाजपा के लोग इसके विरोध में लगे हुए हैं.

'पीछे के दरवाजे से हो रही है चोरी' - सीएम हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ "चालाक, चतुर, लोमड़ी और भेड़िया" किस्म के लोग राज्य की योजनाओं का पैसा चोरी कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इन भ्रष्ट तत्वों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी हाल में सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग नहीं होने देगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार का सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे.

कल्पना मुर्मू सोरेन का भावुक संबोधन
इस कार्यक्रम के दौरान गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के राजनीतिक करियर की पहली वर्षगांठ भी मनाई गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना मुर्मू सोरेन ने इस अवसर पर केक काटकर इस पल को यादगार बनाया. मंच से संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू भावुक हो गईं और उन्होंने 4 मार्च 2024 का वह दिन याद किया जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के इसी झंडा मैदान से उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, और आज जनता के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंची हैं.

हेमंत सोरेन का संकल्प
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की जनता ने झामुमो पर भरोसा जताया है और उनकी सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और आने वाले वर्षों में झारखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath Puja 2025: कब है चैती छठ पूजा? जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;