गिरिडीह के जमडार पीएम श्री विद्यालय के तीन शिक्षकों ने एक घायल आदिवासी छात्र की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की. बच्चे को चोट लगने के बाद जब रास्ता दुर्गम निकला, तो शिक्षकों ने उसे पीठ पर उठाकर दो किलोमीटर जंगल, नदी और पहाड़ी पार कर घर पहुंचाया.
Trending Photos
गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड के जमडार पीएम श्री विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षकों ने जो किया, वह न सिर्फ मानवता की मिसाल है, बल्कि शिक्षक धर्म की परिभाषा को भी पुनर्परिभाषित करता है. यह घटना सिर्फ खबर नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था के मानवीय चेहरे का प्रतीक है.
घटना की शुरुआत तब हुई जब विद्यालय में पढ़ने वाला एक आदिवासी छात्र जो कुंडा गांव का निवासी है स्कूल से घर लौटते समय चोटिल हो गया. उसके पैर में गहरा जख्म था और वह चलने की स्थिति में नहीं था. उसके सहपाठी उसे किसी तरह वापस स्कूल लेकर आए.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय चतुर्वेदी को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार किया. बच्चे की हालत देखकर उसे घर भेजने का निर्णय लिया गया. पहले बाइक से भेजने की कोशिश हुई, पर रास्ते में नदी और पथरीली चढ़ाई आ गई. फिर शिक्षकों ने खुद बच्चे को पीठ पर उठाने का निर्णय लिया.
अभय चतुर्वेदी, अजय कुमार सिंह और सुदर्शन तीनों शिक्षक मिलकर घायल छात्र को पीठ पर उठाकर दो किलोमीटर की दुर्गम यात्रा पर निकले. इस दौरान अजय कुमार सिंह खुद फिसलकर घायल हो गए, लेकिन उनका हौसला टूटा नहीं. जंगल, ऊबड़-खाबड़ रास्ते और नदी पार कर वे छात्र को उसके घर पहुंचाने में सफल रहे.
जब छात्र की माँ ने शिक्षकों को पीठ पर बेटे को लेकर आते देखा, तो उनकी आंखें श्रद्धा से भर आईं. उन्होंने शिक्षकों को भगवान मानकर धन्यवाद दिया. इस क्षण ने दिखा दिया कि शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण भी है.
प्रधानाध्यापक अभय चतुर्वेदी ने बताया कि यह घटना उनके जीवन के सबसे भावुक क्षणों में से एक रही. उन्होंने कहा कि शिक्षक होने का मतलब सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि समाज के प्रति ज़िम्मेदारी निभाना भी है. उन्होंने अपने साथियों की हिम्मत और सेवा-भावना की भी सराहना की.
ये भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए 21 अहम फैसले, स्वास्थ्य, शिक्षा सुधार पर रहा जोर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!