Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में फिर लौटा 'चमकी बुखार', SKMCH में AES मरीजों की संख्या 33 हुई, अलर्ट मोड पर प्रशासन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2804549

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में फिर लौटा 'चमकी बुखार', SKMCH में AES मरीजों की संख्या 33 हुई, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Muzaffarpur News: भीषण गर्मी में अबतक मुजफ्फरपुर जिले में 26, सीतामढ़ी के 3, शिवहर के 2, गोपालगंज के 1 और मोतिहारी के 1 बच्चे में AES की पुष्टि हुई है. चमकी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और मरीजों की लगातार निगरानी कर रहा है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Muzaffarpur AES Patients: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से 'चमकी बुखार' यानी AES का कहर देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के कारण AES मरीजों की संख्या काफी तेजी बढ़ रही है. जिले के गायघाट इलाके के एक बच्चे में AES की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब SKMCH के पिकू में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 33 हो गई है. भीषण गर्मी के कारण AES के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.अबतक मुजफ्फरपुर जिले में 26, सीतामढ़ी के 3, शिवहर के 2, गोपालगंज के 1 और मोतिहारी के 1 बच्चे में AES की पुष्टि हुई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी तत्परता से काम कर रहा है. सभी बच्चों का SKMCH के पिकू में सही इलाज हुआ और सभी ठीक होकर घर जा चुके हैं. कंट्रोल रूम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अभी भी उनकी लगातार निगरानी कर रहा है. गर्मी को देखते हुए कंट्रोल रूम में बैठे एक्सपर्ट ठीक हुए बच्चों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि उनका स्वास्थ ठीक रहे.  बता दें कि बीते कई सालों से जून महीने में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ जाती है. इस साल भी गर्मी बढ़ते ही चमकी बुखार के मरीज बढ़ने लगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना का डेंजर जोन बनता जा रहा पटना! फिर मिले 5 नए मरीज, अब कुल आंकड़ा 70 के करीब

प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को चमकी बुखार को लेकर अलर्ट किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रो में खासकर संध्या चौपाल लगाए जा रहे हैं. जहां बच्चों को विशेष ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है और चमकी को तीन धमकी- खिलाओ, उठाओ और अस्पताल ले जाओ, बताया जा रहा है.

रिपोर्ट- मणितोष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;