संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर उलगुलान, चंपई सोरेन बोले- अब सहन नहीं होगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2691340

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर उलगुलान, चंपई सोरेन बोले- अब सहन नहीं होगा

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर आदिवासी संगठनों ने जामताड़ा से उलगुलान की शुरुआत की है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस अभियान की अगुवाई करते हुए कहा कि अब समाज को जागरूक कर घुसपैठ के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

झारखंड में घुसपैठ पर चंपई सोरेन ने किया आंदोलन का ऐलान
झारखंड में घुसपैठ पर चंपई सोरेन ने किया आंदोलन का ऐलान

झारखंड के संथाल परगना में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जामताड़ा से उलगुलान की शुरुआत की है. शनिवार को जामताड़ा में आयोजित एक आदिवासी सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में उन्होंने इस विषय पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने संथाल परगना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को संबोधित किया और बांग्लादेशी घुसपैठ को गंभीर समस्या बताया.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर रणनीति बनाने की जरूरत
चंपई सोरेन ने कहा कि संथाल परगना वीरों की भूमि है और यहां बाहरी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि इस उलगुलान के तहत स्थानीय समाज के लोगों के साथ गहन चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी. इसके बाद सड़कों पर उतरकर बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

सामाजिक जागरूकता के बाद होगा आंदोलन
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस अभियान का पहला लक्ष्य समाज को जगाना है. जब समाज जागरूक होगा तो व्यवस्था में बदलाव स्वतः संभव होगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मुद्दे को लेकर सरकार से भी जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आदिवासी समाज को अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान बनाए रखने के लिए एकजुट होकर इस समस्या का समाधान खोजना होगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 'टोपी और जाति' पर सियासत तेज, इरफान अंसारी और BJP विधायक के बीच तीखी बहस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;