Mahashivratri 2025: जहानाबाद में धूमधाम से निकली शिव बारात, हाजारों भक्त हुए शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2662444

Mahashivratri 2025: जहानाबाद में धूमधाम से निकली शिव बारात, हाजारों भक्त हुए शामिल

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के मौके पर जहानाबाद में धूमधाम से शिव बारात निकाली गई. इस शिवा बारात में लाखों लोग शामिल हुए.

धूमधाम से निकली शिव बारात
धूमधाम से निकली शिव बारात

जहानाबाद: जहानाबाद में महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य शिव बारात निकाली गई. जिसमें दूर दराज ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के तमाम मोहल्लों से आकर्षक झांकियों के साथ भक्तगण शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के मलहचक के सोइया घाट से हुआ. जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और बाद में आकर्षक झांकियों के साथ शिव बारात निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने हिस्सा लिया. शिव बारात को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतेजाम किये गए थे. जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बारात में भोले बाबा से संबंधित कई झांकियां बनाई गयी थी. शिव बारात में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बारात में किसी ने भोले का रूप धर गले में सांप को माला बनाकर तो कोई भूत पिशाच बनकर तांडव कर रहा था. तो कोई फिल्मी गानों पर ठुमके लगा रहा था. ओम नमः शिवाय,हरहर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल की भांति इस वर्ष भी सोइया घाट से शिव जी की बारात निकाली गई जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए स्टेशन स्थित बाराह भगवान मंदिर पहुंचा. जहां समधी मिलन कर विधि विधान से शिव पार्वती की विवाह कराया गया.

ये भी पढ़ें- Nawada News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलत इंजेक्शन से देने से मरीज की मौत, विधायक ने की जांच की मांग

वहीं शिव बारात को लेकर शहर की बिजली भी कटा दी गयी थी ताकि किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो सके. शिव बारात में शामिल श्रद्धालु ने बताया कि शहर के सोइया घाट से शिव बारात निकाली गई है. जो शहर का भ्रमण कर स्टेशन स्थित बराह भगवान शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का विवाह संपन्न कराया गया. यहां बारात पार्टियों के लिए खास इंतजाम किया गया था. वहीं बारात में बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;