Kaimur Latest News: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नदोखर में नौ बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. शिक्षा विभाग का यह अनोखा कारनामा चर्चा में है.
Trending Photos
Kaimur News: कैमूर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दो मंजिला स्कूल में सिर्फ 9 बच्चों का नामांकन हुआ है और उन नौ बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक की नियुक्ति शिक्षा विभाग ने कर दी है. खास बात यह है कि वे 9 बच्चे विद्यालय कभी कभार ही आते हैं, क्योंकि लगभग उन सभी बच्चों का नामांकन किसी न किसी निजी विद्यालय में है. विद्यालय के शिक्षक समय से जाते जरूर हैं, लेकिन पढ़ने के लिए कोई बच्चा मौजूद नहीं रहता है, जिस कारण गांव के कुछ छोटे बच्चों को बुलाकर वह पढ़ाने का काम करते हैं जो नामांकित नहीं है. यह मामला कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नदोखर का है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है.
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा कुमारी और शिक्षिका मीरा कुमारी ने बताया यहां पर तीन महिला शिक्षिका और एक शिक्षक मौजूद हैं. एक शिक्षक फिलहाल विभाग के निर्देशानुसार बीएलओ का कार्य कर रहे हैं. एक मैडम विशेष अवकाश में पिछले दो दिनों से हैं. यहां पर कुल नौ बच्चों का नामांकन हुआ है. वह बच्चे दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं. जब उनका छुट्टी रहता है तब यहां पर आते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि अभी जो बच्चे देख रहे हैं बिना नामांकित के हैं, इनको बुलाया गया है कि यह आए तो हमारा भी टाइम कट जाए, क्योंकि टाइम काटना भी मुश्किल हो जाता है. मैं 15 मई को इस विद्यालय में ज्वॉइन की हूं. यहां की सारी व्यवस्था बहुत अच्छी है. अगर बच्चे आते तो हम लोगों को खुशी होती है.
यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने लगाया था किलर ठुमका, तब मच गया था बवाल!जानिए 17 मार्च 2023 का कनेक्शन
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गुप्ता ने बताया इस संदर्भ में मुझे कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है. आपके माध्यम से जानकारी मुझे मिली है, इसलिए जांच कराकर कर्रवाई किया जाएगा.
रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल
यह भी पढ़ें: VIDEO: यूनियन बैंक में लगी आग, पटना के बाढ़ में हड़कंप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!