Nawada flood: नवादा जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय में लागातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को तबाह कर दिया है. क्षेत्र के कई निचले इलाकों रोहाइन पइन का पानी घरों और गलियों में घुस गया है, जिससे सैकड़ों परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Nawada flood: नवादा जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय में लागातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को तबाह कर दिया है. क्षेत्र के कई निचले इलाकों रोहाइन पइन का पानी घरों और गलियों में घुस गया है, जिससे सैकड़ों परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वीरू कुआं प्रांगण, शृंगार गली और मंदिर जाने वाली गलियां में पानी भर जाने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
पवित्र सावण महीनें में शिवालय जाने के लिए श्रद्धालुओं को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. गली-मोहल्लों में घुटनों तक भरे पानी के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. निचले हिस्से में स्थित घरों के अंदर तक पानी घुस जाने से दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें:गंगा में बना बांध 6 करोड़ से हुआ था ठीक, जलस्तर घटते ही टूट गया, जानिए पूरा मामला
पानी की निकासी के लिए कहीं से कोई व्यस्था नहीं देख लोगों ने रोहाइन पइन के सफाई का बीड़ा उठाया है, लेकिन संसाधनों की कमी होने के कारण छोटे से हिस्से तक ही काम हो सका. नतीजा गली मोहल्ले मे पानी यूं हीं भरा रह गया, इसी गंदे पानी में घुसकर सैकड़ों परिवारों के लोग आवागमन करने में विवश हैं. घंटों हुई बारिश से स्थिति और भी विकराल हो गई। शृंगार गली, पइन किनारे स्थित मकानों के अंदर पानी घुस गया. लोग अपने घरों से पानी निकालने के लिए परेशान होते रहे, गली मोहल्ले से लेकर घरों तक में पानी घुस जाने से लोग परेशान है.
लगातार बारिश और जलजमाव की स्थिति ने क्षेत्र में बीमारियों की आशंका भी बढ़ा दी है. लोग घरों से पानी निकालने और रास्तों को पार करने में जुटे हैं. प्रशासन से अपील की जा रही है कि जल्द से जल्द पानी निकासी कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके, और रोह प्रखंड के लोग भय और परेशानी के बजाय सुरक्षित और सामान्य जीवन जी सकें.
इनपुट: अश्विनी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!