भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी और राहुल पर किया तीखा हमला, कहा- जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2862656

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी और राहुल पर किया तीखा हमला, कहा- जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली

बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी नेताओं पर तीखे शब्दों में हमला बोला और कहा कि अब उनका जनता पर कोई प्रभाव नहीं बचा है. उन्होंने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और मुकेश सहनी को सीधे निशाने पर लिया. उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को गेमचेंजर बताते हुए जनता से एक बार फिर समर्थन मांगा.

तेजस्वी और राहुल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का तीखा वार
तेजस्वी और राहुल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का तीखा वार

बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अब उनके निकलने का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा,'उत्तर प्रदेश में भी दो लड़के निकले थे, लेकिन क्या हश्र हुआ, सबने देखा. अब बिहार में भी देर कर दी गई है. जनता अब समझ चुकी है कि कौन सिर्फ नारेबाज़ी करता है और कौन असली काम कर रहा है.'

दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार ने रिकॉर्ड काम किया है. उन्होंने कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देना, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 करना, आशा और ममता बहनों की प्रोत्साहन राशि को तीन गुना तक बढ़ाना, ये सब आम जनता के लिए बड़ी राहत है.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे पहले बिहार में स्थानीय निकायों में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ाया गया. 35% डोमिसाइल महिलाओं का हंड्रेड परसेंट आरक्षण लागू हुआ, जो ऐतिहासिक कदम है. जीविका दीदियों को बड़े स्तर पर सशक्त बनाया गया है और अब वे आत्मनिर्भर बन रही हैं.

पटना के विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले केवल ‘चिरैयाटांड़’ पर एक फ्लाईओवर था, लेकिन अब पटना में फ्लाईओवरों का जाल बिछ गया है. शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव हुआ है और यह सब एनडीए सरकार की कार्यशैली का नतीजा है.

चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए को मजबूत कर रहे हैं और 243 विधानसभा सीटों के हिसाब से उनकी भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द बातचीत होगी.

सीएजी घोटाले के आरोपों पर उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि 'जनता अब विपक्ष की बातों पर नहीं, उनके कारनामों पर हंस रही है.' उन्होंने इसे मुद्दा विहीन राजनीति बताया और कहा कि जनता समझ चुकी है कि असली विकास कौन कर रहा है.

उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन जब जिम्मेदारी निभाने की बात आती है तो गायब हो जाते हैं. उन्होंने मुकेश सहनी को भी ‘घोषणावीर’ बताते हुए कहा कि ऐसे लोग जनता को अब गुमराह नहीं कर सकते.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार को भारी बहुमत से जिताएगी. उन्होंने कहा कि हर गांव, हर शहर में लोग एनडीए की योजनाओं और विकास कार्यों से प्रभावित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार विपक्ष को जनता पूरी तरह नकार देगी.

ये भी पढ़ें- Patna AIIMS में विधायक चेतन आनंद से गार्ड और जूनियर डॉक्टरों की झड़प

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;