पटना के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो नाबालिग बच्चियां रेस्क्यू, संचालिका गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2862939

पटना के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो नाबालिग बच्चियां रेस्क्यू, संचालिका गिरफ्तार

पटना के फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा के भीतर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया और स्पा संचालिका को गिरफ्तार कर लिया.

फ्रेजर रोड में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
फ्रेजर रोड में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

पटना में फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा के अंदर चल रहे एक फर्जी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि "सुकून ब्यूटी पार्लर" के नाम से एक सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन नए सवेरे’ के तहत छापेमारी की.

इस छापेमारी में पुलिस को दो नाबालिग लड़कियां मिलीं जिन्हें तुरंत रेस्क्यू किया गया. साथ ही, स्पा सेंटर की संचालिका और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दोनों बच्चियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उन्हें इस धंधे में कैसे लाया गया, इसका पता चल सके. छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. इसके अलावा, संचालिका का मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसमें देह व्यापार से जुड़े फोटो, चैट और अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले हैं. थाना प्रभारी राजन कुमार के मुताबिक, इन साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने पूरे स्पा सेंटर की जांच की और इसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में स्पा को सील कर दिया गया है. अब इस मामले में मानव तस्करी, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.

पुलिस को आशंका है कि इस स्पा सेंटर के माध्यम से एक बड़ा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. संचालिका के मोबाइल में मौजूद कॉल डिटेल्स और चैट्स की जांच की जा रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और कहां-कहां तक इसकी जड़ें फैली हुई हैं.

थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है. इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं और अन्य जगहों पर भी ऐसे सेंटर चल रहे होंगे. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

मिशन मुक्ति फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे मामलों में समाज की जागरूकता बेहद जरूरी है. नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस गंदे धंधे में धकेलने की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस और एनजीओ को मिलकर सतर्क अभियान चलाना होगा.

इनपुट- प्रकाश सिन्हा

ये भी पढ़ें- पीनू डॉन की मुश्किलें बढ़ीं, न्यायालय ने जारी किया नोटिस, अवैध संपत्ति होगी जब्त

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;