Bihar Chunav 2025: कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 2025 चुनाव से पहले स्थानीय मुद्दे फिर से चर्चा में हैं. शिक्षा, सड़क, पुल और अनुमंडल बनाने की मांगें सबसे ऊपर हैं. साथ ही, किसान और युवा रोजगार के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना चाहते हैं. इस बार चुनाव में जनता विकास आधारित राजनीति की उम्मीद कर रही है.
Trending Photos
Korha Vidhan Sabha Seat: कटिहार ज़िले की कोढ़ा विधानसभा (69-आरक्षित) में अनुमंडल बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठती आ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक सुविधा के लिए कोढ़ा को अलग अनुमंडल का दर्जा मिलना चाहिए, ताकि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को समय पर मिल सके. ये मुद्दा 2025 के चुनाव में एक बड़ा चुनावी एजेंडा बन सकता है.
कोढ़ा और फलका प्रखंड के छात्र-छात्राएं वर्षों से डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे हैं. इंटर के बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्हें दूरदराज के जिलों या शहरों का रुख करना पड़ता है. इससे न केवल छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ता है. युवाओं में इसको लेकर नाराजगी है.
इलाके की बड़ी समस्या पुलों की कमी है. कोढ़ा और आस-पास के इलाकों में कुछ महत्वपूर्ण नदी-नालों पर पुल नहीं होने से आवाजाही में दिक्कतें होती हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुल बनने से बाढ़ के समय राहत कार्य में भी आसानी होगी और बच्चों की स्कूल जाने की राह भी आसान होगी.
2020 के चुनाव में भाजपा की कविता देवी ने कांग्रेस की पूनम पासवान को हराया था. इससे पहले 2015 में पूनम पासवान ने भाजपा के महेश पासवान को हराया था. 2010 में महेश पासवान ने कांग्रेस की सुनीता देवी को हराया था. ये सीट लगातार भाजपा और कांग्रेस के बीच झूलती रही है.
कोढ़ा विधानसभा में मुस्लिम आबादी 37.5% के साथ सबसे बड़ी है, जबकि EBC 20%, OBC 18%, SC 7.38% और ST 14% की भागीदारी है. यही वजह है कि सभी दल इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी या उनके अनुकूल उम्मीदवार उतारने की रणनीति बना रहे हैं.
कोढ़ा की पहचान आलू, मखाना, केला और मक्का जैसे कृषि उत्पादों से है. स्थानीय किसान और नौजवान चाहते हैं कि यहां मल्टीनेशनल फूड प्रोसेसिंग कंपनियों की स्थापना हो, जिससे फसल का उचित मूल्य मिले, युवाओं को रोजगार मिले और पलायन रुके.
यहां कुल 3,10,300 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 1,58,350 और महिला मतदाता 1,51,939 हैं. इतने बड़े वोटर बेस में हर वर्ग की समस्याएं और मांगें अलग-अलग हैं. ऐसे में किसी भी दल के लिए ये सीट आसान नहीं होगी.
कोढ़ा विधानसभा पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, और यहां पप्पू यादव का असर भी देखा गया है. उन्होंने समय-समय पर कोढ़ा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया है, जिससे युवाओं और पिछड़े वर्गों में उनकी पकड़ बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने बताया अपना सियासी प्लान, कहा- 'सीटों पर समझौता मंजूर, लेकिन...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!