Tej Pratap Yadav का बड़ा ऐलान, महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बनाई 'टीम तेज प्रताप'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2856437

Tej Pratap Yadav का बड़ा ऐलान, महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बनाई 'टीम तेज प्रताप'

तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में नया अध्याय जोड़ते हुए 'टीम तेज प्रताप यादव' की घोषणा की है और बताया कि वे महुआ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई पार्टी नहीं बल्कि युवाओं और समाज के हर वर्ग को मंच देने वाला प्लेटफॉर्म है.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

बिहार की राजनीति में एक नई हलचल मचाते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने यह ऐलान किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने साफ कहा कि वे पहले भी महुआ से चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार भी उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे, भले ही आरजेडी से टिकट न मिले. उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि “जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें खुजली हो रही है, ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे.”

तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पहल ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का एलान किया है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि एक खुला प्लेटफॉर्म है, जहां युवाओं और समाज के हर वर्ग के लोगों को जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस मंच से वे और अन्य उम्मीदवार भी चुनाव लड़ेंगे. इसका मकसद है युवाओं को नेतृत्व का अवसर देना.

तेज प्रताप यादव अपने पहनावे को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार वे पहली बार पीली टोपी में नजर आए. इससे पहले वे हरी टोपी पहनते थे. उन्होंने बताया कि टीम तेज प्रताप यादव के झंडे में पीला और हरा दोनों रंग होंगे. उन्होंने इस रंगों को प्रतीक बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य आशा और हरियाली को दर्शाना है.

हालांकि तेज प्रताप यादव का यह कदम उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव और आरजेडी के लिए चुनौती माना जा रहा है, लेकिन तेज प्रताप ने कहा कि 'टीम तेज प्रताप' का दरवाजा सबके लिए खुला है, चाहे वह तेजस्वी ही क्यों न हों. उन्होंने कहा कि जो भी युवा शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करना चाहेगा, उसे समर्थन दिया जाएगा.

तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि इस बार उन्हें पूरा विश्वास है कि नीतीश चाचा फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि अब जनता उन नेताओं को पसंद करेगी जो युवाओं, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की बात करेंगे.

तेज प्रताप यादव ने महुआ से अपने गहरे संबंधों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महुआ उनकी कर्मभूमि है और वहां की जनता के साथ उनका भावनात्मक लगाव है. उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे महुआ को जिला बनाएंगे.

तेज प्रताप का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब बिहार में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम आरजेडी के लिए परेशानी का कारण बन सकता है, खासकर महुआ सीट पर. उनके इस ऐलान से साफ है कि वे अपनी स्वतंत्र राजनीतिक राह बनाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में संभावित है. चुनाव आयोग की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया 25 जून से चल रही है, जिसका अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने बताया अपना सियासी प्लान, कहा- 'सीटों पर समझौता मंजूर, लेकिन...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;