'डायन' बताकर मौत की नींद सुलाया, खूंटी में काला जादू के संदेह में महिला की निर्मम हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2750425

'डायन' बताकर मौत की नींद सुलाया, खूंटी में काला जादू के संदेह में महिला की निर्मम हत्या

झारखंड के खूंटी में अंधविश्वास की एक और भयानक घटना सामने आई है, जहां काला जादू के संदेह में 40 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर महिला की जान ले ली. पुलिस ने महज 36 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

खूंटी में काला जादू के शक में महिला की हत्या
खूंटी में काला जादू के शक में महिला की हत्या

झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र में काला जादू के संदेह में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पतराडीह गांव की 40 वर्षीय महिला बुधनी पूरती का शव 7 मई की सुबह उसके घर से बरामद किया गया. शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी. उसकी गर्दन कटी हुई थी और शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमलों के कई निशान मौजूद थे, जो इस जघन्य अपराध की क्रूरता को दर्शाते हैं.

मुरहू थाने की पुलिस ने मात्र 36 घंटे के भीतर इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस की तत्परता और जांच की तेजी के कारण आरोपियों तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी एतवा उर्फ लोर सिंह पतराडीह गांव का ही निवासी है. उसे शक था कि बुधनी पूरती उसकी बेटी पर काला जादू कर रही है. उसकी आठ से नौ महीने की बच्ची बार-बार बीमार पड़ रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था.

इसी अंधविश्वास में लोर सिंह ने तीन अन्य साथियों को अलग-अलग गांवों से बुलाया और बुधनी की हत्या की साजिश रची. छह मई की रात को, जब बुधनी सो रही थी, आरोपियों ने धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें लोर सिंह के अलावा बुरूमा गांव का एरनियुस ओडेया उर्फ ततउ, केवड़ा गांव का गनसा हस्सा पूरती उर्फ रोगा और अड़की थाना क्षेत्र के लोंगा गांव का प्रवीण मुंडू उर्फ टकलू शामिल हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सब-इंस्पेक्टर विमल और कंचन कुमार कुशवाहा शामिल थे. इस टीम ने अत्यंत सूझबूझ से जांच को अंजाम दिया. जांच टीम ने तकनीकी सहायता के साथ ही गांव के लोगों से बातचीत कर महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठा किए. इसके बाद छापेमारी कर चारों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और एक अन्य धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- India-Pakistan War क्या चाणक्य की बताई युद्ध नीति पर चल रहे पीएम मोदी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;