सीमांचल की राजनीति में AIMIM की पकड़ मजबूत, फैयाज आलम की एंट्री से बढ़ी सियासी हलचल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2741510

सीमांचल की राजनीति में AIMIM की पकड़ मजबूत, फैयाज आलम की एंट्री से बढ़ी सियासी हलचल

सीमांचल की राजनीति में एआईएमआईएम ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. पूर्व जिला परिषद चेयरमैन फैयाज आलम ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी जॉइन कर ली है और बहादुरगंज से तौसीफ आलम को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

सीमांचल में एआईएमआईएम की बड़ी सियासी एंट्री
सीमांचल में एआईएमआईएम की बड़ी सियासी एंट्री

Asaduddin Owaisi Bihar rally: सीमांचल के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला परिषद चेयरमैन फैयाज आलम ने आज असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में अपने दो हजार समर्थकों के साथ एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजनीति में 2008 से सक्रिय फैयाज आलम ने अपने गुरु सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन से प्रेरणा ली थी. उन्होंने बताया कि ओवैसी की विचारधारा और बोल्ड नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी जॉइन की है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज के बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में आयोजित सभा में हिस्सा लिया. उन्होंने इस कानून को मुसलमानों की संपत्तियों पर हमला बताया और कहा कि यह संविधान विरोधी है. उन्होंने गांधी जी का उदाहरण देते हुए कानून को फाड़ने की बात कही.

सभा के दौरान ओवैसी ने बहादुरगंज विधानसभा सीट से तौसीफ आलम को पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया. मंच से तौसीफ ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मुसलमान इस कानून को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. साथ ही, उन्होंने सीमांचल को हैदराबाद की तर्ज पर विकसित करने की मांग की.

ओवैसी ने साफ किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अब पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, “हमारे 4 विधायक गए थे, अब 24 सीटें जीतकर दिखाएंगे.” राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विधायकों को भगाया गया और जनता इसका जवाब चुनाव में देगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस का दिन बताते हुए कहा कि यह दिन हमेशा हमारे जख्मों की याद दिलाता है. उन्होंने मस्जिद को मुस्लिम अस्मिता का प्रतीक बताया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों को इसकी सच्चाई बताना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड की छत गिरने से गई तीन जानें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;