लखीसराय के सूर्यगढ़ा में महागठबंधन द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने सीपीआई नेता कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जी बिहार-झारखंड द्वारा खबर के प्रमुखता से उठाए जाने के बाद पार्टी ने आरोपी को निष्कासित कर दिया. एसपी अजय कुमार ने पुष्टि की कि तकनीकी जांच में कैलाश सिंह की संलिप्तता सामने आई है.
Trending Photos
लखीसराय में जी बिहार-झारखंड की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है. सूर्यगढ़ा में महागठबंधन द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. शनिवार शाम की इस घटना को जी बिहार-झारखंड ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया.
घटना के प्रकाश में आने के बाद सबसे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने कार्रवाई करते हुए अपने कार्यकर्ता कैलाश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि देशविरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए संगठन में कोई जगह नहीं है.
एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सूर्यगढ़ा पुलिस ने कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. तकनीकी जांच के बाद पुष्टि हुई कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कैलाश सिंह ने ही लगाए थे. पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. एसपी ने कहा कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
गिरफ्तारी के बाद कैलाश सिंह ने मीडिया से बातचीत में वायरल वीडियो को गलत बताया. उन्होंने दावा किया कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. हालांकि पुलिस की जांच में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए हैं, जिस आधार पर कार्रवाई की गई.
इस पूरे प्रकरण पर आरजेडी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नारेबाजी गलती से हो गई थी और पार्टी इस पर उचित कदम उठाएगी. कालीचरण दास ने भरोसा दिलाया कि महागठबंधन देश के खिलाफ किसी भी नारेबाजी का समर्थन नहीं करता.
ये भी पढ़ें- निशिकांत दुबे का बयान, कहा- पहले POK वापस लेंगे, फिर तीन टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्तान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!