Lakhisarai Mid Day Meal News: लखीसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वड़िया में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने से 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Trending Photos
लखीसराय के पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वड़िया में बड़ी लापरवाही सामने आई है. विद्यालय में बच्चों को दिए गए मध्याह्न भोजन में छिपकली पाई गई, जिससे 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को चावल, दाल और सब्जी परोसी गई थी, लेकिन भोजन करने के दौरान दाल में छिपकली देखी गई. तब तक कई बच्चे आधा से अधिक भोजन कर चुके थे, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.
स्कूल प्रशासन की अनदेखी, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों ने भोजन में गड़बड़ी की शिकायत विद्यालय प्रभारी और रसोइया से की थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. इस लापरवाही के कारण सैकड़ों बच्चों की जान खतरे में पड़ गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अधिकारियों ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) यदुवंश राम, एसडीएम चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और बीमार बच्चों से मुलाकात की. डीईओ यदुवंश राम ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी
सदर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल सभी बीमार बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. उन्हें उचित चिकित्सा सहायता दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के लक्षण होने के कारण बच्चों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- तीन किशोरियों को जंगल में ले जाकर 18 लड़कों ने किया गैंगरेप, खूंटी में हुई हैवानियत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!