लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लाख के इनामी नक्सली रावण कोड़ा ने किया आत्मसमर्पण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2791178

लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लाख के इनामी नक्सली रावण कोड़ा ने किया आत्मसमर्पण

लखीसराय पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है. तीन लाख रुपये के इनामी और 15 साल से फरार नक्सली रावण कोड़ा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. रावण कोड़ा पर बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 26 से अधिक संगीन नक्सली मामलों में संलिप्तता रही है.

तीन लाख के इनामी नक्सली रावण कोड़ा का सरेंडर
तीन लाख के इनामी नक्सली रावण कोड़ा का सरेंडर

लखीसराय जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तीन राज्यों के मोस्ट वांटेड नक्सली और तीन लाख रुपये के इनामी एरिया कमांडर रावण कोड़ा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसने लखीसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया. रावण कोड़ा पिछले 15 वर्षों से फरार था और बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.

रावण कोड़ा ने वर्ष 2013 में लखीसराय के कुंदर हॉल्ट के पास धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सली हमला किया था. इस हमले में कई यात्रियों, जवानों और पदाधिकारियों की हत्या कर हथियार लूट लिए गए थे. यह घटना बेहद सनसनीखेज मानी जाती है और लंबे समय तक सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी रही.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि रावण कोड़ा पर कुल 26 संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें अपहरण, हत्या, रंगदारी, पुलिस से मुठभेड़, और सरकारी योजनाओं में बाधा पहुंचाने जैसे अपराध शामिल हैं. वर्ष 2022 में उसने महुलिया से धर्मबीर यादव का अपहरण कर उनके घर पर गोलीबारी की थी. इसके अलावा उसने पीरीबाजार में डीलर के बेटे का अपहरण, खड़गपुर में सात वाहनों को जलाकर मजदूरों का अपहरण और मुंगेर में मुखिया की गला काटकर हत्या जैसे कई वारदातों को अंजाम दिया था.

एसपी ने बताया कि एसटीएफ, लखीसराय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त सर्च ऑपरेशन से परेशान होकर रावण कोड़ा ने आत्मसमर्पण किया. यह ऑपरेशन लगातार नक्सलियों की कमर तोड़ने में सफल रहा है. पुलिस की इस रणनीति से नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाली की उम्मीद बढ़ी है.

आत्मसमर्पण के दौरान रावण कोड़ा ने कहा कि वह अब संगठन से ऊब चुका है और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाना चाहता है. उसने सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण किया है. उसे स्टाइपेंड और अन्य आवश्यक सहायता मिलेगी, जिससे वह सामान्य जीवन जी सकेगा.

ये भी पढ़ें- दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे एलिवेटेड कॉरिडोर का अटक सकता है काम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;