लखीसराय ट्रेन हत्याकांड, पत्नी और साले ने 5 लाख में शूटर हायर कर कराई पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2697860

लखीसराय ट्रेन हत्याकांड, पत्नी और साले ने 5 लाख में शूटर हायर कर कराई पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लखीसराय में गया-हावड़ा एक्सप्रेस में हुई धर्मेंद्र साह की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. धर्मेंद्र की हत्या उसकी पत्नी और साले ने संपत्ति विवाद में करवाई थी. दोनों ने मिलकर 5 लाख रुपये में शूटर हायर किया था.

गया-हावड़ा एक्सप्रेस में धर्मेंद्र साह हत्याकांड का खुलासा
गया-हावड़ा एक्सप्रेस में धर्मेंद्र साह हत्याकांड का खुलासा

लखीसराय जिले में गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में हुए धर्मेंद्र साह हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र साह की हत्या उसकी पत्नी और साले ने मिलकर करवाई थी. धर्मेंद्र का अपनी पत्नी से पिछले पांच साल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह खगड़िया में अलग रह रहा था. इसी विवाद के चलते पत्नी और साले ने धर्मेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची और हत्या के लिए एक शूटर को 5 लाख रुपये में हायर कर लिया.

इस मामले में किऊल रेल डीएसपी एजाज हाफ़िज़ मानी ने जानकारी दी कि 21 जनवरी को धर्मेंद्र साह की ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से ही रेल पुलिस और एसटीएफ इस मामले की जांच में जुटी थी. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी और मृतक के साले चंदन कुमार को बड़हिया से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने शेखपुरा निवासी सूरज कुमार और बड़हिया निवासी सत्यम कुमार को भी गिरफ्तार किया था.

धर्मेंद्र साह घटना के दिन लखीसराय कोर्ट में एक केस से जुड़ा काम निपटाकर गया-हावड़ा एक्सप्रेस से वापस लौट रहा था. तभी किऊल स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास ट्रेन में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और इस काम के लिए अपराधियों को सुपारी दी गई थी.

रेल डीएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस का दावा है कि सभी साक्ष्य और आरोपियों से पूछताछ के बाद केस पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है.

ये भी पढ़ें- पटना के मरीन ड्राइव घाट पर युवक-युवती ने खुद को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;