Lakhisarai Accident News: लखीसराय में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से ऑटो टकरा गई. इस हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई.
Trending Photos
लखीसराय: जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग पर जमुई जिला अंतर्गत मंझवे गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई. सभी छात्र कॉलेज से छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो से ट्रेन पकड़ने के लिए लखीसराय स्टेशन जा रहे थे.
इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. मृतकों की पहचान सरोज कुमार (पुत्र संदीप पंडित, ग्राम खरिहारी, जिला समस्तीपुर), पंकज कुमार (पुत्र रविशंकर साह, ग्राम राय कंठपुर, थाना उजियारपुर, समस्तीपुर) और साहिल कुमार (पुत्र सतीश कुमार, ग्राम गौरी, थाना चंडी, जिला नालंदा) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने लगाया था किलर ठुमका, तब मच गया था बवाल!जानिए 17 मार्च 2023 का कनेक्शन
तीनों छात्र पढ़ाई के सिलसिले में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर
यह भी पढ़ें: VIDEO: यूनियन बैंक में लगी आग, पटना के बाढ़ में हड़कंप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!