Bus Accident: बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसकी वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चल रही बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 50 यात्री घायल हुए हैं.
Trending Photos
Etawah Bus Accident: बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के साथ यूपी के इटावा जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी. बताया जाता है कि बस में करीब 80 लोग सवार थे. इस भयानक हादसे में 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 50 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया. बस के ड्राइवर को नींद आने के चलते हादसा होने की बात कही जा रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. इटावा के डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. डीएम और एसपी ने हालात का जायजा लिया है. एसपी ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त हो गई है. मरने वाले दो लोगों में एक महिला है, जो नेपाल की नागरिक बताई जा रही है. एसपी के मुताबिक, नेपाल की नागरिक सईदा खातून और बिहार के दरभंगा जिले के मनोज कुमार (55 वर्षीय) की इस हादसे में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रक्सौल बॉर्डर पर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज
हादसे के बाद बस चालक के मौके से फरार होने की होने की बात भी कही जा रही है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इससे पहले बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में लखनऊ में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!