Jhanjharpur Vidhan Sabha Seat: जगन्नाथ मिश्र की सियासी विरासत का केंद्र है झंझारपुर, अबकी किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2869380

Jhanjharpur Vidhan Sabha Seat: जगन्नाथ मिश्र की सियासी विरासत का केंद्र है झंझारपुर, अबकी किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद?

Jhanjharpur Vidhan Sabha Chunav: झंझारपुर विधानसभा सीट से मौजूदा समय में बीजेपी के नितीश मिश्रा विधायक हैं. उन्होंने सीपीआई के राम नाराण यादव को हराकर यह सीट जीती थी. इस बार महागठबंधन में इस सीट पर राजद, कांग्रेस और सीपीआई तीनों अपना दावा ठोक रहे हैं.

झंझारपुर विधानसभा सीट
झंझारपुर विधानसभा सीट

Jhanjharpur Assembly Seat Profile: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी हलचल उतनी ही बढ़ती जा रही है. इस सबके बीच बिहार के मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है. इस विधानसभा सीट की खास बात यह है कि जिला मधुबनी और संसदीय क्षेत्र झंझारपुर के अंतर्गत आती है. यह क्षेत्र अपनी समृद्ध मैथिली संस्कृति और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां के पर्व जैसे छठ और सामा-चकेवा विशेष रूप से उल्लासपूर्वक मनाए जाते हैं. इस सीट का बड़ा हिस्सा कोसी और कमला बलान नदी के बाढ़ प्रभावित इलाके में आता है, लिहाजा हर साल यहां की जनता को बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है. इसके बावजूद लोग काफी खुश नजर आते हैं.

सियासी इतिहास 

1951 से अब तक झंझारपुर में 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस ने यहां नौ बार जीत हासिल की है, जदयू ने तीन बार, राजद ने दो बार, जबकि संयुक्त समाजवादी पार्टी, जनता पार्टी और बीजेपी ने एक-एक बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और बिहार के तीन बार के मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र काफी लंबे समय तक इस सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे. मिश्र परिवार का दबदबा आज भी इस सीट पर देखने को मिलता है. जगन्नाथ मिश्र के बाद उनके बेटे नीतीश मिश्र ने भी इस राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया. वर्तमान समय में नीतीश मिश्र इस सीट से विधायक हैं. 2020 का चुनाव उन्होंने बीजेपी की टिकट पर लड़ा था. इससे पहले वह 2005 और 2010 में जेडीयू की टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जननायक कर्पूरी ठाकुर को CM बनाने वाली फुलपरास सीट पर किसे मिलेगी जीत, देखें समीकरण

जातीय समीकरण

इस सीट की राजनीति को ब्राह्मण, मुसलमान और यादव मतदाताओं की तिकड़ी प्रभावित करती रही है. ब्राह्मण बाहुल्य सीट होने के कारण मिश्र परिवार का दबदबा देखने को मिलता रहा है. हालांकि, जब अन्य जाति के लोग एकजुट हो जाते हैं तो समीकरण बदल जाते हैं. एनडीए की ओर से इस बार नीतीश मिश्र को टिकट मिल सकता है. वहीं महागठबंधन भी किसी तेज-तर्रार नेता की तलाश कर रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;