Phulparas Vidhan Sabha Seat: जननायक कर्पूरी ठाकुर को CM बनाने वाली सीट पर किसे मिलेगी जीत, देखें समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2867951

Phulparas Vidhan Sabha Seat: जननायक कर्पूरी ठाकुर को CM बनाने वाली सीट पर किसे मिलेगी जीत, देखें समीकरण

Phulparas Vidhan Sabha Chunav: जेडीयू और राजद के बीच होने वाली टक्कर को इस बार जन सुराज त्रिकोणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यहां यादव और ब्राह्मणों की संख्या अच्छी-खासी है. तो वहीं दलित और मुस्लिम मतदाता हार-जीत का फैसला करते हैं.

फुलपरास विधानसभा सीट
फुलपरास विधानसभा सीट

Phulparas Assembly Seat Profile: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बिहार की VVIP सीटों में मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा सीट भी शामिल है. मधुबनी जिला को 1972 में दरभंगा जिला को तोड़कर गठन किया गया था. यह जिला 5 अनुमंडल और 21 ब्लाक में बंटा हुआ है. मधुबनी जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें आती हैं. फुलपरास सीट की बात करें तो यह सीट सामान्य श्रेणी में आती है. इस सीट का संबंध जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ है. यह सीट झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. बिहार की सबसे उग्र नदियों में से एक भुतही बलान नदी इसी क्षेत्र से होकर गुजरती है. जिसके कारण इस सीट की जनता को हर साल बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है.

सियासी समीकरण

पहले तीन चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. पहले चुनाव में कांग्रेस के काशीनाथ मिश्र ने सोशलिस्ट पार्टी के देवा नारायण गुरमैता को 6843 वोट से हराया था. 1957 और 1962 के चुनावों में कांग्रेस के रसिक लाल यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी. 1957 में उन्होंने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के योगेंद्र झा को 1,716 वोट से हराया. वहीं, 1962 में सोशलिस्ट पार्टी के धनिक लाल मंडल को केवल 728 वोट से मात दी. 1977 में हुए उपचुनाव में कर्पूरी ठाकुर जीतकर विधानसभा पहुंचे और दूसरी बार बिहार के सीएम बने. इससे पहले कर्पूरी ठाकुर 1970 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. 2020 और 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां JD(U) का प्रभाव रहा है क्योंकि पिछले दोनों चुनावों में JD(U) ने जीत हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर पर एक बार बीजेपी रही और एक बार कांग्रेस रही.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में जातीय समीकरण साधने पर ही मिलती है जीत, देखें इस बार के समीकरण

जातीय समीकरण

इस सीट पर यादव और ब्राह्मणों की संख्या अच्छी है. दोनों के वोटरों की आबादी 30% से भी ज्यादा है. वहीं मुस्लिम वोटर भी करीब 10% हैं. मुसलमान, यादव, दलित और कुशवाहा वोटरों की आबादी अच्छी-खासी है. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;