मधुबनी में पुलिस पर हमला, जमीनी विवाद के बीच हिंसा, पुलिस टीम को खदेड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2682005

मधुबनी में पुलिस पर हमला, जमीनी विवाद के बीच हिंसा, पुलिस टीम को खदेड़ा

बिहार के मधुबनी जिले में जमीनी विवाद के दौरान हिंसक झड़प हो गई. मामला खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच विवाद में पुलिस को बुलाया गया था. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया.

मधुबनी में पुलिस पर हमला
मधुबनी में पुलिस पर हमला

Madhubani Police Attack News: बिहार में जमीनी विवाद को लेकर हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते पूरा गांव रणभूमि में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों के बीच लाठी-डंडों और पत्थरों से झड़प शुरू हो गई.

शांति बहाल करने पहुंची पुलिस बनी हमले का शिकार
स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर ही लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिस को गांव से खदेड़ दिया, जिसके कारण पुलिसकर्मियों को जान बचाकर पीछे हटना पड़ा. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए. हालांकि, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही खुटौना थानाध्यक्ष ने आला अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद फुलपरास एसडीएम अभिषेक कुमार और एसडीपीओ सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अतिरिक्त पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया और लगातार गश्त की जा रही है.

अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने को कहा है. हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- संजय झा और विजय चौधरी के साथ तस्वीर से क्या इशारा कर रहे निशांत?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;