मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में एक बड़ा शराब तस्करी नेटवर्क पकड़ा गया है. एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने परसा गांव में छापेमारी कर नागालैंड नंबर की ट्रक से 30 लाख रुपये कीमत की विदेशी शराब जब्त की.
Trending Photos
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के परसा गांव में एक बड़ी तस्करी की घटना सामने आई है. यहां एसएसबी (पिपरौन कंपनी) और हरलाखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नागालैंड नंबर प्लेट वाली एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. तस्करों ने इस ट्रक में शराब को चतुराई से कोयले के पाउडर से भरी बोरियों से ढक रखा था.
जानकारी के अनुसार, परसा हाट में कुछ ग्रामीणों ने देखा कि तस्कर ट्रक से शराब उतार रहे थे. ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एसएसबी व पुलिस को दे दी. इसके बाद पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार और हरलाखी थानाध्यक्ष अनुप कुमार भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे.
जैसे ही पुलिस पहुंची, ट्रक में मौजूद तस्करों को भनक लग गई और उन्होंने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन तभी ट्रक का एक्सल टूट गया और ट्रक वहीं पर रुक गया. मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस को ट्रक को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रक खराब हो गया था, इस वजह से उसे जेसीबी मशीन से खींचकर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि ट्रक से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई है.
हरलाखी थाना पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और उसे किस ठिकाने पर पहुंचाना था. तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों की सतर्कता के चलते पुलिस को इस बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने में मदद मिली है. पुलिस ने ग्रामीणों की जागरूकता को सराहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा अपराध होने से बच गया. इस काम में एसएसबी और हरलाखी थाना पुलिस की अहम भूमिका रही.
ये भी पढ़ें- किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में अधूरे पुल से लोग परेशान, ग्रामीण पहुंचे हाईकोर्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!