Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने दरिंदा नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार में निवास प्रमाण पत्र को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. पहले मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से फर्जी आवेदन देकर निवास प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश की गई, और अब जिले के औराई प्रखंड से एक नया और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को दरिंदा बताया है और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.
जानकारी के अनुसार, यह आवेदन 24 जुलाई को किया गया था. इसमें आवेदक ने अपना नाम दरिंदा, पिता का नाम राक्षस और माता का नाम कराफटन लिखा है. यही नहीं, फोटो की जगह एक कार्टून तस्वीर लगाई गई है और पता खेतलपुर, पोस्ट शाही मीनापुर, प्रखंड औराई दर्शाया गया है. जैसे ही यह आवेदन औराई प्रखंड के राजस्व कर्मी के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत निरस्त कर दिया और वरीय अधिकारियों को सूचित किया.
इसके बाद राजस्वकर्मी ने औराई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार ने भी पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता की पहचान के लिए जांच की जा रही है और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले भी मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड से एक मामला सामने आया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी आवेदन दिया गया था. उस मामले में भी राजस्वकर्मी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और साइबर पुलिस जांच में जुटी हुई है. लगातार आ रहे ऐसे फर्जी आवेदनों से प्रशासनिक महकमा सकते में है और ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
इनपुट- मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!