मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसलों से जदयू में जोश, जन-जन तक पहुंचाया जा रहा विकास का संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2848449

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसलों से जदयू में जोश, जन-जन तक पहुंचाया जा रहा विकास का संदेश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में किए गए जनकल्याणकारी फैसलों पर जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. मुजफ्फरपुर में जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सरकार ने बिजली फ्री, सोलर सिस्टम, पेंशन बढ़ोतरी और विवाह भवन जैसी योजनाएं लागू कर जनहित में ऐतिहासिक पहल की है.

मुजफ्फरपुर में जदयू की प्रेस वार्ता
मुजफ्फरपुर में जदयू की प्रेस वार्ता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया कल्याणकारी फैसलों को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरे राज्य में जदयू द्वारा इन फैसलों को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में जदयू महानगर की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री के फैसलों की जानकारी दी गई और उन्हें ऐतिहासिक बताया गया.

मुजफ्फरपुर महानगर जदयू के अध्यक्ष अनुपम कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार ने 2005 के बाद राज्य को लालटेन युग से निकालकर रौशनी युग में ला खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास हो रहा है और लोग सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले रहे हैं.

अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में बड़ा फैसला लेते हुए आम लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. साथ ही, आने वाले तीन वर्षों में 56 लाख घरों में सोलर सिस्टम लगाया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया है.

जदयू नेता ने यह भी बताया कि अब राज्य के सभी पंचायतों में निशुल्क विवाह भवन बनवाए जाएंगे जिनका संचालन जीविका दीदियों के जरिए होगा. इसके साथ ही जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹60,000 से कम है, उनकी बेटियों की शादी के लिए सरकार की ओर से 10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले जनता के जीवन को आसान और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद सराहनीय कदम हैं. उन्होंने सभी जदयू कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकें.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- राजद विधायक सुदय यादव के खिलाफ कार्यकर्ताओं का बगावत, टिकट बदलने की मांग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;