Nalanda News: हिलसा के मीना बाजार के पास भूमि विवाद में घायल युवक अनवर हुसैन की मौत के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर हिलसा-एकंगरसराय मार्ग को जाम कर दिया. इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का काफिला भी जाम में फंस गया.
Trending Photos
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में शनिवार का दिन तनावपूर्ण माहौल के नाम रहा. यहां जूनियर गांव के रहने वाले अनवर हुसैन की पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को खेत की मेढ़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें अनवर सहित कुल सात लोग घायल हुए थे. अनवर की हालत गंभीर थी और उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया था, लेकिन कई दिनों की जद्दोजहद के बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. जैसे ही अनवर की मौत की खबर गांव में पहुंची, परिवार और ग्रामीण आक्रोश में आ गए.
अपनी मांगों को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने अनवर के शव को मीना बाजार के पास मुख्य सड़क पर रख दिया और हिलसा-एकंगरसराय मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, वे जाम नहीं हटाएंगे. मौके पर माहौल बेहद तनावपूर्ण और भारी अफरा-तफरी से भरा हुआ था.
इसी दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का काफिला जाम में फंस गया. मंत्री के काफिले को देखकर लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने काफिले को घेर लिया और मांझी से अपनी समस्या और न्याय की गुहार लगाई. घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी सुमित कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने की कोशिश की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया की दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और पीड़ित परिवार को यथोचित मदद दी जाएगी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और रास्ता खुलवाया. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने बताया अपना सियासी प्लान, कहा- 'सीटों पर समझौता मंजूर, लेकिन...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!