Nawada Latest News: प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले 3 साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों को महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर लाखों का रुपए का ऑफर देकर ठगी करते थे.
Trending Photos
Nawada News: नवादा पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें युवाओं को निःसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लाखों रुपये की प्रलोभन देकर ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. सूचना मिलने पर नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के एक मुख्य आरोपी समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह देशभर में प्रेग्नेंट जॉब और टेलिकॉम कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा था.
मुख्य आरोपी समेत दो नाबालिग कर रहे काम
गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 26 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, राजेश ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और भारत की नंबर वन 5G टेलिकॉम कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को घर बैठे नौकरी का झांसा देता था.
आरोपी लोगों को हर महीने ₹22,500 से ₹75,500 तक की कमाई और मुफ्त लैपटॉप और मोबाइल फोन देने का लालच देता था. ठगी का नेटवर्क पूरे देश में फैला था, जिसके लिए अखबारों में विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को फंसाया जाता था.
प्रेग्नेंट करो लाखों कमाओ
पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है, जिनमें दो की उम्र 17 वर्ष और एक की 16 वर्ष बताई गई है. इनके पास से पांच मोबाइल फोन और एक कीपैड फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि साइबर ठग महिलाओं को प्रेग्नेंट कराने के नाम पर युवाओं को झांसा में लाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
यह भी पढ़ें:कतर में खेसारी ने 'ले ले आई कोका कोला' पर किया तगड़ा डांस,याद आ गया 3 साल पुराना गाना
इस पूरे मामले में साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कंपनी के लालच में न आएं और ऐसे किसी प्रस्ताव पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें.
रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा
यह भी पढ़ें:Khesari Lal Yadav Body: पता चल गया कैसे बनी खेसारी लाल यादव की बॉडी? आप भी जान लीजिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!