Pakur News: जल की बूंद-बूंद को तरसती जिंदगी! इस गांव में गंदा पानी पीने को लोग मजबूर, नहीं पहुंची जलापूर्ति योजना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2740390

Pakur News: जल की बूंद-बूंद को तरसती जिंदगी! इस गांव में गंदा पानी पीने को लोग मजबूर, नहीं पहुंची जलापूर्ति योजना

Pakur News: पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती बासेतकुंडी पंचायत के धावाडंगाल अंतर्गत सगात टोला के लोग खुले कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं. वहां के लोग स्वच्छ पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं.

गंदा पानी पीने को लोग मजबूर
गंदा पानी पीने को लोग मजबूर

Pakur Water News: झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती बासेतकुंडी पंचायत के धावाडंगाल अंतर्गत सगात टोला के लोग खुले कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सगात टोला से कुछ दूरी पर सड़क किनारे दो चापानल तो है, लेकिन वह करीब एक साल से खराब और बेकार पड़ा हुआ है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. जिस कारण उन लोगों को मजबूरन खुले कुएं का पानी पीना पड़ता है. जान हथेली में लेकर ग्रामीण इस कुएं से पानी निकालते है.

यह भी पढ़ें: 'हम कहें यह हमारे दबाव से हुआ', शांभवी चौधरी ने जाति जनगणना पर विपक्ष को तगड़ा लपेटा

ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों को मजबूरन यही पथरीली कुएं का गंदा पानी पीना पड़ता है. यहां पांच साल पहले भी एक और बोरिंग हुई थी, पर वह सफल नहीं हो पाया. लोगों ने बताया कि पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के पानी का लाभ भी हमलोगों को नहीं मिल रहा है. जिस कारण उन्हें खुले कूप का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि इस गांव में कुछ साल पहले भयानक रूप से डायरिया का प्रकोप छाया हुआ था, जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: 19 वर्षीय हिंदू लड़की को 45 साल का शादीशुदा मुस्लिम लेकर फरार, लोगों में आक्रोश

ग्रामीणों ने विभागीय उच्चाधिकारियों से धावाडंगाल सगात टोला के खराब पड़े चापानलों को अविलंब ठीक कराकर पानी की मांग की है, ताकि उन्हें खुले कूप का पानी पीने से छुटकारा मिल सके. ग्रामीणों ने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसपर ध्यान देने की मार्मिक अपील की है. वहीं इस बारे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. गांव में जाकर देखा गया कि वहां पानी का लेयर काफी नीचे है.

इनपुट- सोहन प्रमाणिक

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;