राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्पष्ट कर दिया है कि लालू प्रसाद यादव ही RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को होने वाले चुनाव में लालू यादव फिर से अध्यक्ष चुने जाएंगे, क्योंकि पूरी पार्टी एकजुट होकर उनके नेतृत्व में काम करना चाहती है.
Trending Photos
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने साफ कर दिया है कि लालू प्रसाद यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है, जिसकी प्रक्रिया 23 जून से शुरू होगी.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बात पर जोर दिया कि पूरा RJD परिवार चाहता है कि लालू यादव ही अध्यक्ष बने रहें. उन्होंने कहा कि लालू यादव की सेहत को लेकर भले ही चिंता जताई जा रही हो, लेकिन उनका मार्गदर्शन हमेशा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. काम उनकी देखरेख में आज भी सुचारू रूप से हो रहा है और भविष्य में भी उन्हीं के दिशा-निर्देश में पार्टी आगे बढ़ेगी.
अब्दुल बारी सिद्दीकी से जब जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर विचार कर रही है. उन्होंने जगदानंद सिंह को 'हम सबका सुख-दुख में साथ देने वाला साथी' बताया. सिद्दीकी ने जोर देकर कहा कि इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बात को स्पष्ट किया कि RJD में किसी भी स्तर पर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. सभी नेता एकजुट हैं और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में मतदाता सूची अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग घर-घर जाकर करेगा जांच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!