Patna News: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या करने के मामले में पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. चंदन मिश्रा हत्याकांड का आरोपी तौसिफ को पुलिस दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
Trending Photos
Chandan Mishra Murder Case: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह से पुलिस ने 72 घंटे तक गहन पूछताछ की है. पूछताछ की मियाद पूरी होने के बाद आज शुक्रवार को उसे पुनः जेल भेजा जाएगा. हालांकि, पुलिस जल्द ही उसे दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार की बरामदगी की जा सके.
पूछताछ के दौरान तौसीफ ने खुलासा किया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बक्सर से आया था और उसे बलवंत नामक शख्स के माध्यम से प्राप्त हुआ था. वारदात के बाद तौसीफ ने वह हथियार बलवंत के एक करीबी को सौंप दिया था. फिलहाल पुलिस उस हथियार की तलाश में जुटी है.
इसी बीच पटना पुलिस की टीम ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए सोनपुर से एक और बाइक बरामद की है, जिसका इस्तेमाल चंदन मिश्रा की हत्या में किया गया था. इससे पहले दानापुर के हाथीखाना इलाके से एक बाइक पहले ही जब्त की जा चुकी है. इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
CID की मदद से केस डायरी तैयार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस डायरी तैयार करने के लिए CID की टीम को भी शामिल कर लिया है. अब तक की जांच में पारस अस्पताल और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, जब्त बाइक और आरोपियों के बयानों को पुलिस ने एक-दूसरे से जोड़ते हुए मजबूत साक्ष्य तैयार किए हैं.
यह भी पढ़ें: मगही गायिका ममता कुमारी गिरफ्तार, सस्ते लोन के नाम पर करती थी ठगी
अब तक तौसीफ समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता मोनू समेत अन्य फरार हैं. पुलिस का प्रयास है कि सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए. इसके साथ ही, सभी पर CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है, ताकि आरोपी किसी भी परिस्थिति में जमानत न ले सकें.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार सिन्हा
यह भी पढ़ें: RPF की बड़ी कार्रवाई: राजधानी एक्सप्रेस से 84 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर धरायी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!