Dhamdaha Assembly Seat: सीएम नीतीश कुमार की करीबी लेशी सिंह ने राजद को दी थी पटखनी, धमदाहा सीट का ये है समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855719

Dhamdaha Assembly Seat: सीएम नीतीश कुमार की करीबी लेशी सिंह ने राजद को दी थी पटखनी, धमदाहा सीट का ये है समीकरण

Dhamdaha Assembly Seat Profile: धमदाहा विधानसभा क्षेत्र जातीय समीकरण चुनाव में प्रत्याशियों की जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अभी यहां से जदयू की लेशी सिंह विधायक हैं.

धमदाहा विधानसभा क्षेत्र (File Photo)
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र (File Photo)

Dhamdaha Assembly Constituency: बिहार की राजनीति में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र का अपना एक अलग महत्व है. यह सीट पूर्णिया जिले में स्थित है. यहां जातीय समीकरण और व्यक्तिगत प्रभाव चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. साथ ही यह क्षेत्र अपनी भौगोलिक पहचान के लिए जाना जाता है. वहीं, पिछले चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की प्रत्याशी लेशी सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिलीप यादव को हराकर अपनी जीत दर्ज की थी. चलिए इस सीट के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.

आंकड़ों के अनुसार, धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,15,550 वोटर्स हैं, जिनमें 1,62,865 पुरुष मतदाता और 1,52,578 महिला वोटर्स शामिल हैं. अगर इस सीट पर बात की जाए जातीय समीकरण की तो यह काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता लगभग 15 प्रतिशत हैं. यादव मतदाता करीब 15 प्रतिशत हैं. कुर्मी, कोयरी, कुशवाहा मतदाता, ये तीनों समुदाय मिलकर कुल मतदाताओं का लगभग 15 प्रतिशत हैं. वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) मतदाता करीब 20 प्रतिशत हैं. जबकि, ब्राह्मण और राजपूत मतदाता 15 प्रतिशत हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) मतदाता 20 प्रतिशत हैं.

​यह भी पढ़ें: पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह था हाराया, ऐसा है समीकरण

साल 2020 चुनाव का नतीजा
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम जदयू (JDU) के पक्ष में रहा था. इस सीट से लेशी सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 97,057 मत मिले हुए थे. लेशी सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिलीप यादव को हराया था, जिन्हें 63,463 मत मिले थे. 

यह भी पढ़ें: रुपौली में होता है त्रिकोणीय मुकाबला! 2024 में जानें क्यों हुआ था दोबारा चुनाव?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;