Muzaffarpur News: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिले में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर नई मतदाता सूची को चस्पा कर दिया गया है, ताकि आम नागरिक अपने नाम की जांच कर सकें.
Trending Photos
Muzaffarpur News: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. इस अद्यतन सूची को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चस्पा कर दिया गया है, ताकि आम नागरिक अपने नाम, विवरण और मतदान केंद्र की जांच कर सकें. जिला निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी कि पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से कुल 2,82,845 नाम हटाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: DMCH दरभंगा में छात्रों का हंगामा, इमरजेंसी सेवा ठप, मरीज बेहाल
इनमें से 1,11,281 मृत मतदाता, 40,737 स्थानांतरित मतदाता और 1,02,271 दोहरी प्रविष्टियां (Duplicate Entries) पाई गईं. यह बड़ी कार्रवाई निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से की गई है. पहले जिले में कुल 34,86,215 मतदाता पंजीकृत थे, लेकिन संशोधन के बाद अब यह संख्या घटकर 32,03,370 रह गई है.
विधानसभा वार अद्यतन मतदाता संख्या इस प्रकार है:-
गायघाट – 3,10,879
औराई – 3,03,921
मीनापुर – 2,71,957
बोचहा – 2,74,512
सकरा – 2,65,546
कुढ़नी – 2,97,973
मुजफ्फरपुर – 3,05,905
कांटी – 3,09,940
बरूराज – 2,69,216
पारू – 3,03,655
साहेबगंज – 2,90,695
जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, पता और अन्य विवरण अवश्य जांच लें. यदि किसी मतदाता का नाम गलती से हट गया हो या उसमें कोई त्रुटि हो, तो वे 01 अगस्त से 01 सितंबर तक अपनी दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा.
यह पुनरीक्षण अभियान आगामी चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सभी पात्र नागरिकों से अपील है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और समय रहते अपने दस्तावेजों की पुष्टि कर लें.
इनपुट- मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!