ED Raid: बिहार सिपाही भर्ती और NEET पेपर लीक मामले में ईडी ने बिहार, झारखंड, यूपी और बंगाल के 11 ठिकानों पर छापेमारी की.
Trending Photos
पटना/रांची: बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा और झारखंड में नीट पेपर लीक मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में आ गई है. पेपर लीक से जुड़े संगठित गैंग और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत ईडी की टीमों ने गुरुवार को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया.
ईडी की छापेमारी की यह कार्रवाई बिहार पुलिस की विशेष जांच इकाई (EOU) द्वारा पूर्व में की गई जांच और एफआईआर के आधार पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी है. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी का मुख्य केंद्र पटना, नालंदा और झारखंड की राजधानी रांची में है. पटना में डॉ. शिव नामक आरोपी के आवास पर, वहीं रांची के बरियातू इलाके में सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के आवास पर ईडी की टीमें जांच में जुटी हैं. यादवेंदु को पहले भी NEET पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे फिलहाल जमानत पर हैं. रांची में उनके आवास पर बिहार की EOU ने पहले भी छापा मारा था.
इसी कड़ी में नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र स्थित गोसाईमठ गांव में संजीव मुखिया के करीबी संदीप कुमार के घर पर भी ईडी की छापेमारी की गई. यह कार्रवाई लगातार पांच घंटे से अधिक समय तक चली. संजीव मुखिया पेपर लीक गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और उसके कई रिश्तेदारों और करीबियों के घरों पर भी बिहार में छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 15,000 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल
सूत्रों के अनुसार, पेपर लीक से जुड़े इस संगठित गिरोह के खिलाफ 11 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी शामिल हैं. ईडी इस बात की जांच कर रही है कि इस घोटाले से जुड़े लोगों ने अवैध तरीके से कमाई गई रकम को कहां और कैसे निवेश किया. ईडी की कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि अब यह मामला केवल परीक्षा लीक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक बड़े वित्तीय अपराध की दिशा में जा रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!