Bihar Flood: बिहार में उफान पर नदियों, गंगा-कोसी खतरे के निशान से ऊपर, कई जिलों में बाढ़ का खतरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2874168

Bihar Flood: बिहार में उफान पर नदियों, गंगा-कोसी खतरे के निशान से ऊपर, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

Bihar Flood News: बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. गंगा, कोसी, बागमती और बूढ़ी गंडक सहित कई नदियां विभिन्न स्थानों पर लाल निशान पार कर रही हैं. भोजपुर और पटना जिलों में करीब 1.23 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

बिहार में गंगा और कोसी सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
बिहार में गंगा और कोसी सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

Bihar Flood News: बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा और कोसी सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जलस्तर में वृद्धि से निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार जिलों के कई हिस्से इससे प्रभावित हैं.

जल संसाधन विभाग के अनुसार, गंगा नदी पटना के दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी नदी खगड़िया के बलतारा और कटिहार के कुर्सेला में लाल निशान से ऊपर है. बागमती नदी सोनाखान और बेनीबाद में खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जबकि बूढ़ी गंडक खगड़िया में और पुनपुन नदी श्रीपालपुर में लाल निशान के ऊपर बह रही है.

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के 13 पंचायतों में करीब 33,400 लोग प्रभावित हुए हैं. जिला प्रशासन ने छह सामुदायिक रसोई केंद्र शुरू किए हैं, जहां अब तक लगभग 61,500 लोगों को भोजन कराया गया है. जरूरतमंद परिवारों को 2,258 पॉलीथीन शीट्स भी दी गई हैं और प्रभावित इलाकों में 120 नावों से आवागमन की सुविधा दी जा रही है.

पटना जिले के अथमलगोला, मोकामा, बाढ़, दानापुर और पटना सदर प्रखंडों के 14 पंचायतों में लगभग 90,500 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. यहां भी प्रशासन ने छह सामुदायिक रसोई केंद्र स्थापित किए हैं, जहां अब तक करीब 17,200 लोगों को भोजन कराया गया है. साथ ही, दो राहत शिविरों में 1,130 लोगों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है. जरूरतमंदों को ड्राई राशन पैकेट और पॉलीथीन शीट्स भी दी जा रही हैं.

दोनों जिलों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं. नावों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि जरूरत पड़ते ही तुरंत सहायता दी जा सके.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सीएम नीतीश की अनंत सिंह और आनंद मोहन से मुलाकात पर तेजस्वी का वार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;