पटना में VIP के महिला सम्मेलन की सफलता के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह समाज पूरी तरह पार्टी के साथ है. उन्होंने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि VIP अब एक मजबूत राजनीतिक विकल्प बन चुका है. साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री VIP से ही होगा.
Trending Photos
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक मुकेश सहनी ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं अब आम हो गई हैं और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने दावा किया कि अपराध अब अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है, लेकिन सरकार के पास इसे रोकने की कोई ठोस योजना नहीं है.
मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, इस कारण वे शासन और प्रशासन पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अब पूरा तंत्र ब्यूरोक्रेट्स के हाथ में चला गया है, जो अपनी मर्जी से शासन चला रहे हैं. इससे आम जनता की समस्याएं अनसुनी हो रही हैं और अपराधियों को खुली छूट मिल गई है.
मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता मिलती है, तो वे मुंबई की तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि VIP सरकार में अपराधियों को किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी और हर स्तर पर कड़ी कार्रवाई होगी. मुकेश सहनी ने बिहार में सुशासन की वापसी का संकल्प भी दोहराया.
जी मीडिया से खास बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो विकासशील इंसान पार्टी से किसी अति पिछड़े वर्ग के नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सीटों के बंटवारे में भले कुछ समझौता हो, लेकिन डिप्टी सीएम की कुर्सी VIP की होगी, इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.
पटना के बापू सभागार में आयोजित VIP के महिला सम्मेलन में भारी भीड़ देख मुकेश सहनी उत्साहित नजर आए. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ऐसा कार्यक्रम करना चाहती थी लेकिन असफल रही. जबकि VIP ने सिर्फ मल्लाह समाज की महिलाओं को एकजुट करके अपनी ताकत का प्रदर्शन कर दिया. इससे यह भी संदेश गया कि मल्लाह समाज VIP के साथ मजबूती से खड़ा है.
मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने कभी मल्लाह समाज को तवज्जो नहीं दी, लेकिन अब जब समाज जागरूक हो चुका है तो VIP को मजबूत समर्थन मिल रहा है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि VIP को नजरअंदाज करना भाजपा के लिए भारी पड़ सकता है.
मुकेश सहनी ने अपने महिला सम्मेलन को बड़ी राजनीतिक उपलब्धि बताया और कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी ही बदलाव की असली शुरुआत है. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को राजनीति में और अधिक सक्रिय करना VIP की प्राथमिकता है.
अंत में मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार की जनता अब नीतीश सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. VIP जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा करती है. उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव में VIP एक बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का फूटा गुस्सा, कहा- 'शर्मिंदगी हूं कि ऐसी नाकाम सरकार के साथ हूं'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!