NIA की बड़ी कार्रवाई, बिहार में PFI की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2824714

NIA की बड़ी कार्रवाई, बिहार में PFI की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

एनआईए ने बिहार में पीएफआई की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़े मामले में एक और आरोपी मोहम्मद सज्जाद के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है. सज्जाद को जनवरी में दुबई से लौटते वक्त गिरफ्तार किया गया था.

बिहार में PFI के खिलाफ एनआईए का शिकंजा मजबूत
बिहार में PFI के खिलाफ एनआईए का शिकंजा मजबूत

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के मामले में बुधवार को एक और आरोपी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है. इस बार जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, वह पूर्वी चंपारण के रहने वाले मोहम्मद सज्जाद हैं. उन्हें इस साल जनवरी में दुबई से लौटने पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए द्वारा इस मामले में अब तक 18 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया जा चुका है. मोहम्मद सज्जाद 18वां आरोपी है, जो विशेष एनआईए अदालत, पटना में दाखिल पूरक चार्जशीट में नामजद किया गया है. एजेंसी ने सज्जाद पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं.

एनआईए की जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि मोहम्मद सज्जाद कर्नाटक और केरल में सक्रिय एक सिंडिकेट के जरिए दुबई से बिहार के पीएफआई कार्यकर्ताओं तक अवैध फंडिंग में शामिल था. यह पैसा भारत सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद संगठन की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में खर्च किया जा रहा था.

जांच में सामने आया कि पीएफआई भारत में साल 2047 तक इस्लामिक शासन स्थापित करने की साजिश रच रहा था. इसके लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने, लोगों को डराने-धमकाने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने जैसी कई गैरकानूनी गतिविधियां चलाईं.

यह मामला सबसे पहले 12 जुलाई 2022 को पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. बाद में इस केस को एनआईए को सौंपा गया, जिसने जांच करते हुए अब तक 17 आरोपियों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर कर दी थी और अब 18वें आरोपी को भी नामजद कर दिया है.

एनआईए की तरफ से कहा गया है कि यह मामला गंभीर राष्ट्रविरोधी साजिश से जुड़ा है और अभी जांच पूरी नहीं हुई है. भविष्य में और भी गिरफ्तारियां और खुलासे हो सकते हैं. एजेंसी इस दिशा में लगातार काम कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर सियासी बवाल, विपक्षी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;