बख्तियारपुर के गंगा रिवर फ्रंट उद्घाटन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का विनम्र स्वभाव देखने को मिला. उन्होंने अधिकारियों और स्थानीय लोगों से आदरपूर्वक मुलाकात की. डीएम का पैर छूने के उनके प्रयास ने उन्हें चर्चा में ला दिया. डीएम ने हाथ जोड़कर उनके भाव को सम्मान दिया.
Trending Photos
बख्तियारपुर में गंगा रिवर फ्रंट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने सादगी और संस्कार का परिचय दिया. उद्घाटन से एक घंटे पहले ही वे कार्यक्रम स्थल सीढ़ी घाट पर पहुँच गए थे और वहां पहले से मौजूद वरिष्ठों से आदरपूर्वक मिलते दिखे.
CM Nitish Kumar के बेटे निशांत ने छुए पटना DM के पैर pic.twitter.com/65Yb3jFH4R
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) June 28, 2025
इस दौरान पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर त्यागराजन जैसे ही उनके सामने आए, निशांत तुरंत उनका पैर छूने को आगे बढ़े. हालांकि, डीएम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और मुस्कुराकर हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. इस विनम्रता और आदर की यह तस्वीर जल्द ही चर्चा का विषय बन गई.
डीएम ने मौके पर मौजूद बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार से निशांत का परिचय कराया. निशांत ने एसडीओ से हालचाल पूछा और कुछ देर तक बातचीत के बाद वे आगे बढ़ गए. कार्यक्रम में वे पूरे समय उपस्थित रहे और जनमानस से घुलते-मिलते रहे.
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद निशांत अपने पैतृक आवास पहुंचे, जहां लोगों का तांता लगा रहा. स्थानीय लोग निशांत से मिलने और सेल्फी लेने को उत्साहित दिखे. बाद में शाम को वे एक बार फिर घाट पर गए और आमजनों से फिर से आत्मीयता से मिले.
कार्यक्रम में निशांत कुमार का जनता से जुड़ाव, वरिष्ठों के प्रति सम्मान और जमीन से जुड़ा व्यवहार लोगों को खासा प्रभावित कर गया. राजनीतिक परिवार से आने के बावजूद उनका यह विनम्र और सहज व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- काराकाट में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!