Bihar News: बिहार में 10 अगस्त, दिन रविवार यानी आज 1 करोड़ 12 लाख लोग मालामाल हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक करोड़ 12 लाख लाभुकों के खाते में जारी कर दिया है.
Trending Photos
Patna/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है. सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक करोड़ 12 लाख लाभुकों के खाते में जारी कर दिया है. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी योग्य व्यक्ति इस योजना से छूटे हुए हैं उन सब को इसमें शामिल कराएं. मुख्यमंत्री ने पटना के एक अर्णे मार्ग स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में एक क्लिक से राशि का भुगतान किया.
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की तरफ से संचालित पेंशन योजनाएं
राज्य में 6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिसमें 03 केन्द्र सरकार की तरफ से और 03 पेंशन योजनाएं राज्य सरकार की ओर संचालित की जा रही हैं, जो इस प्रकार है.
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत राष्ट्रीय पेंशन योजनाएं
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना.
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना.
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना.
राज्य पेंशन योजनाएं
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना.
- बिहार निःशक्तता पेंशन योजना.
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना.
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना. यह योजना वर्ष 1995 से कार्यान्वित है. पात्रता - बीपीएल परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन होंगे. पेंशन राशि जून के महीने, 2025 से 1100 रुपए प्रतिमाह. पेंशन (60-79 वर्ष आयु वर्ग को केन्द्र सरकार की तरफ 200/- प्रतिमाह और राज्य सरकार की ओर 900 प्रतिमाह अंशदान और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग को केन्द्र सरकार की तरफ से 500/- प्रतिमाह और राज्य सरकार द्वारा 600 प्रतिमाह अंशदान किया जा रहा है.
आवेदन जमा प्रखण्ड के RTPS काउन्टर पर
- स्वीकृति पदाधिकारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग.
- पेंशनधारी की संख्या 35,62,501
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना :-
- यह योजना वित्तीय वर्ष 2009-10 से कार्यान्वित है.
- पात्रता - बीपीएल परिवार की विधवा, जिनकी आयु 40-79 वर्ष हो.
पेंशन राशि माह जून, 2025 से रू0 1100/- प्रतिमाह पेंशन. दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा रू0 300/- प्रतिमाह और राज्य सरकार द्वारा रू0 800/- प्रतिमाह अंशदान किया जा रहा है.
आवेदन जमा प्रखण्ड के RTPS काउन्टर पर. स्वीकृति पदाधिकारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग. पेंशनधारी की संख्या 6,35,553 हैं.
रिपोर्ट: रूपेंद्र श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें: 'नाम बताने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता...', EC ने SC में दाखिल किया हलफनामा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!