Patna Bhopal Vande Bharat Express: पटना से 'देश के दिल' तक पहुंचाएगी वंदे भारत, तय करेगी 1000 KM से अधिक की दूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2788695

Patna Bhopal Vande Bharat Express: पटना से 'देश के दिल' तक पहुंचाएगी वंदे भारत, तय करेगी 1000 KM से अधिक की दूरी

Patna Bhopal Vande Bharat Express News: पटना और भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की तैयारी में है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह सेवा अगले दो महीनों में शुरू हो सकती है. ट्रेन भोपाल से सतना, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए पटना पहुंचेगी और यह दूरी लगभग 11 से 13 घंटे में पूरी करेगी.

पटना-भोपाल वंदे भारत को मिल सकती है हरी झंडी
पटना-भोपाल वंदे भारत को मिल सकती है हरी झंडी

Patna Bhopal Vande Bharat Express: बिहार के यात्रियों को रेलवे एक और खुशखबरी देने जा रहा है. जल्द ही बिहार की राजधानी पटना और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू की जा सकती है. यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर उत्तर प्रदेश होते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचगी. दोनों राज्यों की राजधानियों के बीच की दूरी 1000 किलोमीटर से अधिक है. सामान्य ट्रेनों से इतनी दूरी तय करने में 18 से 20 घंटे का समय लग जाता है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यह दूरी 11 से 13 घंटे में तय की जा सकती है. 

रेलवे सूत्रों की मानें तो अगले दो महीनों में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. भोपाल के रानी कमापति रेलवे स्टेशन से इस नए ट्रेन को चलाया जा सकता है. रेलवे बोर्ड को इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. 

इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद रूट और किराये के बारे में जानकारी सामने आ सकेगी. फिर भी माना जा रहा है कि नई ट्रेन भोपाल से सतना, प्रयागराज और वाराणसी जंक्शन होते हुए पटना पहुंचेगी. इससे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से बिहार के यात्रियों को अच्छी कनेक्टिविटी मिल सकती है. 

संभावना है कि नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन दानापुर रेल मंडल को सौंप दिया जाए. मतलब इस ट्रेन का रखरखाव पटना में ही संभव हो सकेगा. 

इससे पहले पटना से रांची, हावड़ा और अन्य रूटों पर वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है. पटना से गोरखपुर रूट पर भी वंदे भारत को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही यह सेवा शुरू हो सकती है.

ये भी पढ़ें- बिहार वालों, आपके काम की है ये खबर, अब एजेंट से पहले बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;