Patna Metro Latest News: बता दें कि तीन कोच वाली मेट्रो की रैक को पुणे से पटना 20 जुलाई को लाया गया था. मेट्रो के हर कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की होगी. हालांकि इसके एक कोच में यात्रियों के बैठने के लिए लगभग 50 से 55 सीट ही होगी.
Trending Photos
Patna Metro Latest Update: पटना मेट्रो को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो की उद्घाटन तारीख को एक बार फिर से आगे खिसका दिया गया है. अब अगस्त की जगह सितंबर में पटना मेट्रो का शुभारंभ होगा. बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने इसके संकेत दिए हैं. मंत्री जीवेश कुमार ने मंगलवार (05 अगस्त) को कहा कि सारी सुरक्षा खामियों को दूर करने के बाद ही पटना मेट्रो का उद्घाटन होगा और इसमें सितंबर तक का समय लग सकता है. मतलब साफ है कि पटनावासियों को अभी मेट्रो का सफर करने के लिए और कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.
बता दें कि राजधानी में मेट्रो दौड़ाना सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वे खुद इसके निर्माण कार्यों की देखरेख करते रहे हैं. मुख्यमंत्री समय-समय पर निर्माणों कार्यों की समीक्षा करते थे और अधिकारियों को निर्देश देते थे. पहले बिहार सरकार की ओर 15 अगस्त को मेट्रो की पहली ट्रेन चलने थी, लेकिन इसमें राजधानी में हो रही भारी बारिश बाधा बन गई. बारिश के कारण तैयारियां समय पर पूरी होती नहीं दिख रही थी. जिसके चलते उद्घाटन तारीख को 23 अगस्त कर दिया गया था. हालांकि, अब उद्घाटन सितंबर तक टलता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद शिक्षक बहाली में 85% आरक्षण, बिहारियों को प्राथमिकता
इसको लेकर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मेट्रो ट्रेन परिचालन की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने मेट्रो परियोजना का जायजा लिया है. टीम ने सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई अहम सुझाव दिए हैं, जिनपर काम चल रहा है. सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने के बाद इस माह ट्रायल शुरू किया जा सकता है. इसके बाद अगले माह सितंबर में मेट्रो उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी. उधर पटना मेट्रो में महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. मेट्रो स्टेशन तक पिंक बस चलाई जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!