Patna Metro: रेड या ब्लू... पटना मेट्रो के किस लाइन पर सबसे पहले चलेगी ट्रेन? यहां जानें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2871667

Patna Metro: रेड या ब्लू... पटना मेट्रो के किस लाइन पर सबसे पहले चलेगी ट्रेन? यहां जानें

Patna News: दिल्ली की तर्ज पर इंद्रधनुषी रंगों के आधार पर रूट तय किए जाएंगे, ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके. बिना पढ़े लिखे लोग भी रंगों की पहचान करके अपने रूट की ट्रेन को आसानी से पहचान सकें.

पटना मेट्रो
पटना मेट्रो

Patna Metro News: पटनावासियों को मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि तय समय में काम पूरा नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, सरकार की ओर से पटना मेट्रो के उद्घाटन की तारीख को अब अगस्त की जगह सितबंर महीने में कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो की तरह पटना मेट्रो में भी कलर कोडिंग व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को पहचानने में आसानी हो. कॉरिडोर-वन को ब्लू लाइन का नाम दिया गया है, जबकि कॉरिडोर-दो रेड लाइन होगा. अब सवाल यह है कि क्या आपको पता है कि पटना मेट्रो की सबसे पहली ट्रेन किस लाइन पर चलेगी? नहीं पता तो हम बताए दे रहे हैं.

पटना में मेट्रो का निर्माण पहले फेज में दो कॉरिडोर में हो रहा है. कॉरिडोर-वन रेड जबकि कॉरिडोर-टू को ब्लू लाइन के नाम से जाना जाएगा. भविष्य में मेट्रो के विस्तार से रंगो का भी विस्तार किया जाएगा. कॉरिडोर-टू वाला रूट न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, खेमनीचक, मलाही पकड़ी, राजेन्द्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन तक जा रहा है. सबसे पहले कॉरिडोर टू के ही पांच स्टेशनों पर मेट्रो दौड़ते हुए नजर आएगी. इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन हैं. इसे प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar: हरित ऊर्जा को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, साल के अंत तक बनेंगे 10 बायोगैस प्लांट

कॉरिडोर-1 के स्टेशनों की बात करें तो इस रूट में दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र एलिवेटेड होगी. इसके बाद रुकनपुरा, राजा बाजार, पटना जू, विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन अंडरग्राउंड स्टेशन पड़ेंगे. इसके अलावा, मीठापुर, रामकृष्णा नगर, जगनपुरा और खेमनीचक एलिवेटेड होगा. इसमें पटना जंक्शन और खेमनीचक इंटरचेंज स्टेशन होगा. कॉरिडोर-1 में न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन होंगे. मलाही पकड़ी के बाद राजेन्द्र नगर, मोईनुल हक स्टेडियम, पटना यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच, गांधी मैदान, आकाशवाणी और पटना जंक्शन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होगा. इसमें पटना जंक्शन और खेमनीचक दोनों इंटरचेंज स्टेशन होंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;