साधु यादव ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए सख्त और रणनीतिक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कुछ मौजूदा सहयोगियों से दूरी बनानी होगी और जनता के बीच सक्रिय रहना होगा.
Trending Photos
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और पूर्व सांसद साधु यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को खास सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को भविष्य में मुख्यमंत्री बनना है, तो उन्हें अपने कुछ मौजूदा राजनीतिक सहयोगियों से दूरी बनानी होगी और जनता के बीच ज्यादा सक्रियता दिखानी होगी.
साधु यादव ने यह भी कहा कि बिहार में सरकार बनाने के लिए केवल नेता की लोकप्रियता नहीं, बल्कि रणनीति और वोट शेयर का बड़ा महत्व होता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल राजद के पास लगभग 33% वोट शेयर है, जो एक मजबूत आधार है. लेकिन अगर इसे 38% तक ले जाया जाए, तो राज्य में सरकार बनाना संभव हो सकता है. वहीं अगर एनडीए 40-41% वोट हासिल कर लेता है, तो उनकी सरकार बन जाएगी. इस तरह साधु यादव ने इशारा किया कि जीत के लिए सामाजिक समीकरण और सहयोगियों का चयन बेहद अहम है.
बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर भी साधु यादव ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की नीति के अनुसार हो रही है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया गया है. जिन लोगों का नाम उस सूची में है और जिनके पास आवश्यक दस्तावेज हैं, उनका नाम नहीं हटेगा. लेकिन जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं, उनके नाम हटाए गए हैं. हालांकि, दस्तावेज दिखाने पर दोबारा नाम जोड़ा जा सकता है.
साधु यादव ने कहा कि जो मतदाता बिहार से बाहर रहते हैं या मजदूर वर्ग से आते हैं और जिनके पास उचित दस्तावेज नहीं हैं, उनके नाम काटे गए हैं. इसके अलावा जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं यानी विदेशी हैं, उनके नाम भी हटाए जा रहे हैं. उन्होंने इसे एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि वोटर लिस्ट में केवल वैध मतदाताओं का नाम होना चाहिए, ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सकें.
साधु यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और दवाइयों के प्रभाव में ही कार्य कर पा रहे हैं. जैसे ही दवाइयों का असर खत्म होता है, वे फिर से अचेत हो जाते हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वर्तमान में नीतीश कुमार की स्थिति ऐसी नहीं है कि वे राज्य की जिम्मेदारी ठीक से निभा सकें.
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव भी कई बार नीतीश कुमार की स्वास्थ्य स्थिति पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने उन्हें थका हुआ और असहाय मुख्यमंत्री बताया था. अब जब साधु यादव ने भी इसी बात को दोहराया है, तो यह मुद्दा आगामी चुनावों में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में सबसे ज्यादा कटे नाम, SIR के पहले ड्राफ्ट की देखें जिलेवार लिस्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!