Air India Plane Crash: अहमदाबाद में प्लेन हादसे पर बिहार के इन नेताओं के आए रिएक्शन, जानें क्या कहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2797699

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में प्लेन हादसे पर बिहार के इन नेताओं के आए रिएक्शन, जानें क्या कहा

Air India Plane Crash: गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर में गुरुवार दोपहर 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरपोर्ट परिसर से धुएं का घना बादल उठता देखा गया. विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद एयर एयर पोर्ट के पास 12 जून, दिन गुरुवार को एयर इंडिया की एक प्लेन क्रैश हो गया. एयर इंडिया की उड़ान दोपहर 1.17 बजे लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास धारपुर से भारी धुआं दिखाई दे रहा था. इस हादसे पर बिहार के नेताओं ने दुख जताया है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. तेजस्वी यादव ने लिखा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं, जिसमें 242 यात्री सवार थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि यात्री और चालक दल सुरक्षित रहें!

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के हादसे की खबर अत्यंत दुखद है. इस दुखद घड़ी में सभी यात्रियों, चालक दल और उनके परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. सभी के लिए प्रार्थना करते हैं.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा कि गुजरात के अहमदाबाद में लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत चिंताजनक और शोकपूर्ण है. ईश्वर से इस दुर्घटना में यात्रियों के सकुशल होने की कामना है. स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता के लिए घटनास्थल पर पूर्णतः मुस्तैद है.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और सलामती बनाए रखें. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई में जुटे हुए हैं और राहत कार्य में लगे हुए हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के यात्री विमान हादसे की खबर से अत्यंत दुःखी और व्यथित हूं. मेरी प्रार्थनाएँ सभी यात्रियों के साथ हैं। ईश्वर सभी की कुशलता और सुरक्षा बनाए रखें.

TAGS

Trending news

;