Bihar Politics: मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि चुनावी साल है, इसलिए सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष अपराधियों को आगे कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर पुलिस पर गोली चलेगी तो पुलिस भी स्वतंत्र है अपराधी के सीने में गोली मारने के लिए.
Trending Photos
Minister Neeraj Kumar Singh Bablu News: बिहार में हाल के दिनों में 'पुलिस पर हमला' की घटनाओं में एकाएक काफी तेजी आ गई. प्रदेश के कई जिलों में पुलिस टीम पर हमले हुए. इन घटनाओं में दो पुलिस अधिकारी शहीद हो गए, जबकि कई पुलिसकर्मी अभी भी अस्पताल में पड़े हुए हैं. इन घटनाओं पर विपक्षी महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. राजद तो इसे असली जंगलराज करार दे रहा है. वहीं बीजेपी ने इन घटनाओं को चुनावी साजिश बताया है. बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है और विपक्ष इसे बदनाम करने में लगा है. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आने वाले हैं, इसलिए सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है.
उन्होंने कहा कि एकाएक पुलिस वालों की हत्या, पुलिस पर हमले, बड़े अपराधी घटनाएं होना विपक्ष की साजिश है. यह विपक्ष की साजिश है कि अपराध का ग्राफ बढ़ाओ. अपराधियों को विपक्ष बुस्टअप किए हुए हैं. अपराधियों को विपक्ष आगे कर रहा है कि बिहार सरकार को बदनाम करो. चुनावी साल है. दो तीन दिनों के अंदर ही कई जिलों में बड़ी घटनाएं हो जाना इंगित करता है कि यह विपक्ष की साजिश है. उन्होंने आगे कहा कि ये सुशासन की सरकार है. अपराधियों के सिर को कुचला जाएगा. अगर पुलिस पर गोली चलेगी तो पुलिस भी स्वतंत्र है अपराधी के सीने में गोली मारने के लिए.
ये भी पढ़ें- अब एक्शन की बारी! कानून-व्यवस्था पर CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, ADG का बड़ा आदेश
जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपी की तरह अपराधियों का एनकाउंटर होगा, योगी मॉडल यहां लागू होगा? इस पर उन्होंने कहा कि बिहार का अपना मॉडल है. यहां सुशासन बाबू नीतीश का राज है. उधर सोमवार (17 मार्च) को मुख्यमंत्री ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में सीएम नीतीश ने पुलिस के हाथ खोल दिए हैं और अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की खुली छूट दे दी है. बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि अगर अपराधी पुलिस कर्मियों को कट्टा दिखाते हैं तो सभी पुलिस कर्मियों को पूरा आदेश दिया गया है कि वह सीधे गोली चलाएं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!