चिराग पासवान बिहार चुनाव 2025 से पहले जनता के बीच अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 8 जून को डेहरी में नव संकल्प महासभा आयोजित करने जा रही है. महासभा की तैयारियों में पार्टी के सांसद और कार्यकर्ता पूरी तरह से जुटे हैं.
Trending Photos
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. रोहतास जिले के डेहरी में 8 जून को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने नव संकल्प महासभा का आयोजन किया और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं. महासभा की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को जमुई के सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती और खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा डेहरी पहुंचे थे.
अरुण भारती ने एक बार फिर कहा कि चिराग पासवान बिहार में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं और वे बिहार की जनता से आशीर्वाद चाहते हैं. इसलिए 8 जून को डेहरी के रमना मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी (RV) का नव संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन की तैयारियों को लेकर जमुई सांसद अरुण भारती और खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने डेहरी ऑन सोन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक के बाद अरुण भारती ने स्पष्ट रूप से कहा कि चिराग पासवान बिहार की जनता से बिहार में एक बड़ी भूमिका निभाने तथा बिहार की जिम्मेदारी उठाने के लिए आशीर्वाद चाहते हैं और इसी आशीर्वाद के लिए नव संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए वे वे रोहतास जिले के लोगों को आमंत्रित करने आए हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा आर ने निर्णय लिया है कि शाहाबाद क्षेत्र के किसी अनारक्षित विधानसभा सीट से चिराग पासवान जी चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन धर्म का अपना एक दायरा होता है और वह तथा उनकी पार्टी उस दायरे के अंदर ही काम करना चाहती है. वैसे बिहार की सभी सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. गठबंधन में जो सीट उनकी पार्टी के हिस्से में आएगी, उस पर पूरी तैयारी से चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही जहां गठबंधन के साथियों के उम्मीदवार होंगे, वहां लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ता पूरी ताकत से एनडीए के प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत करेंगे.
उन्होंने कहा कि जहां तक चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की बात है तो अभी तक यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है कि शाहाबाद की किस विधानसभा सीट से वे चुनाव मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें- Patna Bhopal Vande Bharat Express: पटना से 'देश के दिल' तक पहुंचाएगी वंदे भारत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!