भाजपा के गाने ने उड़ाया लालू परिवार का मजाक, विपक्ष ने पूछा– बालिका गृह कांड और CAG रिपोर्ट पर क्यों नहीं देते जवाब?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2856219

भाजपा के गाने ने उड़ाया लालू परिवार का मजाक, विपक्ष ने पूछा– बालिका गृह कांड और CAG रिपोर्ट पर क्यों नहीं देते जवाब?

भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक व्यंगात्मक गाना जारी कर लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा. इसके जवाब में आरजेडी और कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा दूसरों पर उंगली उठाती है, लेकिन खुद के घोटालों पर चुप्पी साध लेती है.

लालू परिवार पर भाजपा का गाना
लालू परिवार पर भाजपा का गाना

Bihar Politics: बिहार भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक गाना जारी कर लालू यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोला है. इस गाने में तंज कसते हुए कहा गया है,'केतना घोटाला कईलस, मरलस केतना घर में सेन्ह... हऽई ललटेन ए दादा, दिहलस दिल में भारी Pain…'. इस वीडियो के माध्यम से भाजपा ने यह बताने की कोशिश की है कि लालू यादव के नेतृत्व में बिहार में भ्रष्टाचार और घोटालों की भरमार रही है. लेकिन इस गाने ने सियासी हलकों में जबरदस्त उबाल ला दिया है.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद पर भी झांक ले. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड और सृजन घोटाला जैसे गंभीर मामले भाजपा और जदयू के शासन में हुए. सीएजी रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ की अनियमितता का जिक्र है, लेकिन भाजपा उस पर एक शब्द नहीं बोल रही. एजाज ने कहा कि भाजपा-JDU दोनों 'चोर-चोर मौसेरे भाई' हैं, जो एक-दूसरे के भ्रष्टाचार को छिपाते हैं.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी पर गाना चलाना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि लालू यादव और उनके परिवार ने बिहार को जिस अंधेरे में डाला, जनता उसे भूली नहीं है. उन्होंने कहा कि रीतलाल और सुभाष यादव जैसे लोग के राजनीति में आने से लोगों को डर लगने लगता है. नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को उस दौर से बाहर निकाला है और विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है.

भाजपा एमएलसी नवल यादव ने इस गाने को सही ठहराते हुए कहा कि यह वही सच्चाई है, जो लालू-राबड़ी शासन में घोटालों और लूट की कहानी थी. उन्होंने कहा कि यह वीडियो कोई कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर फिर से आरजेडी सत्ता में आ गई तो फिर वही 1990 से 2005 वाला लूटतंत्र वापस लौट आएगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वाकई में भाजपा पारदर्शिता दिखाना चाहती है तो खुद पर हुए आरोपों पर भी गाना बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करे. उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट में साफ तौर पर 71 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का जिक्र है, लेकिन भाजपा उसे दबा रही है. उन्होंने पूछा कि आखिर कब तक भाजपा अपने पापों को ढकने के लिए दूसरों पर फर्जी प्रचार करती रहेगी?

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का फूटा गुस्सा, कहा- 'शर्मिंदगी हूं कि ऐसी नाकाम सरकार के साथ हूं'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;